
Ola Electric Share Price Hike: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को निवेशकों को चौंका दिया। लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद स्टॉक में करीब 10% की तेज़ उछाल देखने को मिली। इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी की ओर से आया वह ऐलान है, जिसने बाजार का भरोसा दोबारा मजबूत कर दिया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर और CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपनी निजी हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेचकर ₹260 करोड़ का प्रमोटर-लेवल लोन पूरी तरह चुका दिया है। इसके साथ ही कंपनी पर मौजूद सभी प्रमोटर प्लेज (Pledge) खत्म हो गए हैं।
शुक्रवार के सुबह के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक का शेयर ₹34.38 तक पहुंच गया। इसके साथ ही स्टॉक ने तीन सेशन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। यह उछाल ऐसे समय पर आई है, जब निवेशक लगातार प्रमोटर स्टेक सेल को लेकर चिंतित थे।
18 दिसंबर की शाम को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक ने साफ किया कि भाविश अग्रवाल ने अपनी निजी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचकर करीब ₹260 करोड़ का लोन पूरी तरह चुका दिया है। इस कदम के साथ 3.93% गिरवी रखे गए सभी शेयर रिलीज हो गए। कंपनी पर अब कोई भी प्रमोटर प्लेज नहीं बचा है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस लेन-देन के बाद भी प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 34.6% बनी हुई है। प्रमोटर कंट्रोल, लॉन्ग टर्म कमिटमेंट या कंपनी की रणनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। Ola Electric के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया पहले से प्लान की गई थी, सीमित समय के लिए थी और पूरी तरह प्रमोटर के निजी स्तर पर की गई।
पिछले कुछ दिनों में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भारी दबाव देखने को मिला था। भाविश अग्रवाल द्वारा लगातार हिस्सेदारी बेचने के चलते स्टॉक सिर्फ तीन सेशन में 17% से ज्यादा टूट गया था। 18 दिसंबर को शेयर ₹30.76 तक गिर गया था, जो अब तक का ऑल-टाइम लो है। अगर बड़े स्तर पर देखें तो स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई ₹157.40 (20 अगस्त) से अब तक 80% से ज्यादा टूट चुका है।
गुरुवार को भाविश अग्रवाल ने 0.6% हिस्सेदारी एक बल्क डील के जरिए बेची। इस सौदे की वैल्यू करीब ₹90.28 करोड़ रही। उन्होंने 2.83 करोड़ शेयर ₹31.90 प्रति शेयर की कीमत पर बेचे, जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 3% डिस्काउंट पर था। इस दौरान 6.6 करोड़ से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब दोगुना था।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और शैक्षणिक उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद या बिक्री की सिफारिश नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है और शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव संभव है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News