Onion Price: अब नहीं रुलाएगा प्याज, कीमतें थामने के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Published : Dec 08, 2023, 11:33 PM IST
Onion export ban

सार

केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए इसके एक्सपोर्ट को बैन कर दिया है। फिलहाल 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया गया है। 

Onion Export Bans: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने इसके एक्सपोर्ट पर 31 मार्च, 2024 तक बैन लगा दिया है। गुरुवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस अहम फैसले की जानकारी दी। बता दें कि प्याज एक्सपोर्ट पर यह बैन 8 दिसंबर से लागू हो चुका है। माना जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लिया है।

एक साल में दोगुने हुए प्याज के दाम

डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के मुताबिक 8 दिसंबर, 2023 को रिटेल मार्केट में प्याज की औसत कीमत 56.82 रुपये प्रति किलो है। वहीं, 8 दिसंबर 2022 को औसतन प्याज की कीमत 28.88 रुपये प्रति किलो थी। एक साल में प्याज के भाव में करीब दोगुना (97%) उछाल आ चुका है।

इन 3 हालातों में प्याज के एक्सपोर्ट पर दी जा सकती है छूट

सरकार ने कहा कि 3 तरह के हालातों में प्याज के एक्सपोर्ट को लेकर छूट दी जा सकती है।

1- नोटिफिकेशन जारी होने से पहले जहाज पर प्याज की लोडिंग की जा चुकी हो। जहाज भारतीय पोर्ट्स पर आकर खड़े हो चुके हैं।

2- नोटिफिकेशन के जारी होने से पहले शिपिंग बिल भरा जा चुका हो। वेसल पोर्ट पर प्याज की लोडिंग के लिए पहुंच चुका हो।

3- तीसरी परिस्थिति ये कि एक्सपोर्ट किया जाने वाला प्याज कस्टम को सौंपा जा चुका हो और सिस्टम में उसकी रजिस्ट्री हो चुकी हो। ये छूट केवल 5 जनवरी 2024 तक ही मिलेगी।

अगस्त में लगाई थी 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी

बता दें कि सरकार ने अगस्त, 2023 में प्याज के घरेलू स्टॉक को बनाए रखने और कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी। इसके अलावा अक्टूबर महीने के लास्ट में प्याज के एक्सपोर्ट के लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस यानी (MEP) 800 डॉलर प्रति टन फिक्स किया था। ये दोनों फैसले 31 दिसंबर 2023 तक लागू हैं। बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक रखा है। इसके अलावा सरकार स्टॉक को 2 लाख टन और बढ़ाकर 7 लाख टन करने की योजना पर काम कर रही है।

ये भी देखें : 

कहां आपके मोबाइल में तो नहीं ये 17 Apps, फौरन कर दें डिलीट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर