India Shelter IPO: कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, जानें किस दिन आ रहा इस फाइनेंस कंपनी का आईपीओ

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance Ltd) का आईपीओ जल्द दस्तक देने वाला है। इस कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते यानी 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच निवेश के लिए खुला रहेगा।

India Shelter Finance IPO: हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस जल्द अपना IPO लाने जा रही है। इस कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते यानी 13 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ को 3 दिन यानी 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

जानें India Shelter Finance IPO का प्राइस बैंड?

Latest Videos

India Shelter Finance IPO के लिए कंपनी ने 469-493 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड से एक लॉट खरीदता है तो उसे 14790 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। एक लॉट में 30 शेयर हैं। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट में निवेश कर सकते हैं।

किस कैटेगरी के लिए कितने प्रतिशत शेयर रिजर्व?

India Shelter Finance IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों और बाकी 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के रिजर्व रखे गए हैं। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री (OFS) के तहत की जाएगी। कंपनी 1200 करोड़ के साइज वाले इस इश्यू के जरिए 24,340,771 करोड़ शेयर जारी करेगी। इनमें 16,227,181 करोड़ फ्रेश शेयर, जबकि 8,113,590 शेयर OFS के तहत जारी किए जाएंगे।

कब होगा India Shelter Finance IPO का अलॉटमेंट

India Shelter Finance IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 19 दिसंबर को रिफंड आ जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

कब होगी India Shelter Finance IPO की लिस्टिंग

India Shelter Finance IPO के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 20 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited को बनाया गया है। 

ये भी देखें : 

SIP में लगा रहे पैसा तो गांठ बांध लें ये 8 बातें, वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी