
बिजनेस डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने महंगे लोन से आम जनता को राहत नहीं दी है। मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट और दूसरी नीतिगत दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब आम जनता को लोन की EMI पर किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। आरबीआई ने इन दरों को पहले जैसे ही बरकरार रखा है। रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव नहीं होने से बैंकों को भी समान दरों पर लोन मिलता रहेगा।
5वीं बार ब्याद दरों में बदलाव नहीं
बता दें कि लगातार पांचवी बार रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई की मौद्रिक नीति में रेपो रेट न बदलने से बैंकों को पहले की तरह की लोन मिलता रहेगा। वित्त वर्ष 2024 के लिए रिजर्व बैंक ने जीडीपी का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है। वहीं, आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी में 'विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन' को बरकरार रखा है।
UPI को लेकर बड़े ऐलान
इसे भी पढ़ें
नए साल से नहीं होगी पैसों की कमी, जानें क्या करें क्या नहीं?
Tata पावर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार, ऐसा करने वाली ग्रुप की छठी कंपनी बनी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News