लाल निशान पर बंद होकर भी शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 350 लाख Cr के पार पहुंचा मार्केट कैप

Published : Dec 07, 2023, 09:43 PM IST
BSE Market Cap new record

सार

गुरुवार 7 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, बाजार में मंदी के बावजूद BSE पर कंपनियों के मार्केट कैप ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 350 लाख करोड़ रुपये का लेवल छू लिया। 

Stock Market Updates: लंबे समय से शेयर बाजार में चल रही तेजी आखिरकार थम गई। गुरुवार 7 दिसंबर को सेंसेक्स 132 जबकि निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, गिरावट के बावजूद BSE पर कंपनियों के मार्केट कैप ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही BSE का मार्केट कैप पहली बार 350 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

350 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा BSE का मार्केट कैप
बुधवार को BSE का मार्केट कैप 348.98 लाख करोड़ रुपये पर था। वहीं, गुरुवार को बीएसई की कंपनियों का ज्वाइंट मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,50,17,242.96 करोड़ रुपये पहुंच गया। बता दें कि NSE निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई, वहीं 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी का टॉप गेनर अडानी पोर्ट्स रहा। अडानी पोर्ट्स 2.13 प्रतिशत यानी 21.70 रुपए की तेजी के साथ 1039.65 रुपए पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

BSE सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में टॉप गेनर पावर ग्रिड का शेयर रहा। ये शेयर और 2.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 230 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट 1.54 प्रतिशत तेजी के साथ 9354 रुपए, सिप्ला 1.46 प्रतिशत तेजी के साथ 1222 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, ग्रासिम का शेयर 1.17 प्रतिशत तेजी के साथ 2081 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक निफ्टी में 6.85 अंकों की मामूली तेजी देखी गई और यह 46,841 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी का टॉप गेनर पंजाब नेशनल बैंक रहा, जो 1.35 फीसदी तेजी के साथ 86.80 रुपए पर क्लोज हुआ।

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी का दिखेगा असर

8 दिसंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समीक्षा का एलान होगा। ऐसे में अगर रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दरों में इजाफा नहीं करता है तो इसका शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर दिखेगा।

ये भी देखें : 

जानें क्यों धड़ाम हुआ Paytm का शेयर, एक फैसले से 20 प्रतिशत से ज्यादा टूटा Stock

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें