शेयर बाजार में लगातार पिछले कई दिनों से चली आ रही तेजी गुरुवार को आखिरकार थम गई। इस दौरान कई स्टॉक लाल निशान पर पहुंच गए। वहीं, Paytm के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। आखिर क्यों धड़ाम हुए पेटीएम के शेयर, जानते हैं।
Paytm Share Price: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में जारी तूफानी तेजी गुरुवार को थम गई। 7 दिसंबर की सुबह खुलते ही बाजार नेगेटिव जोन में चला गया। इस गिरावट के चलते कई शेयर नीचे आ गए जिनमें पेटीएम का स्टॉक भी शामिल है। फिनटेक फर्म वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड यानी Paytm के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक टूट गए। आखिर पेटीएम के शेयरों में क्या है गिरावट की वजह?
650 रुपए के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंचे Paytm के शेयर
एक समय पेटीएम के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया था और ये 650 रुपए के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गए थे। जबकि इससे पहले इस शेयर की क्लोजिंग 813 रुपये पर हुई थी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक ही दिन में Paytm के शेयर में इतनी गिरावट आई। दरअसल, इस गिरावट के पीछे कंपनी का ही एक फैसला है।
इस वजह से गिरा Paytm का शेयर
Paytm ने अपने छोटे पोस्टपेड लोन को धीमा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने ऐसा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सख्ती के बाद लिया है। इस फैसले का असर कंपनी के शेयरों पर साफ देखा जा रहा है। बता दें कि RBI ने साफ कहा है कि पर्सनल लोन के नियमों को लेकर सख्ती बरती जाए। इसके बाद कंपनी ने 50 हजार से कम वाले पर्सनल लोन को बांटने में कमी कर दी है। यही वजह है कि Paytm के शेयर में भारी गिरावट देखी जा रही है।
कंपनी के बिजनेस पर पड़ सकता है असर
दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि पेटीएम द्वारा छोटे लोन बांटने में कमी की वजह से इसका असर कंपनी के बिजनेस पर भी पड़ सकता है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे लोन देने की स्पीड कम करने के फैसले का असर कंपनी पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा।
Paytm का 52 वीक हाई एंड लो लेवल
Paytm का शेयर फिलहाल 18.33 प्रतिशत या 149 रुपए की गिरावट के साथ 664 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि Paytm का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 998.30 रुपए है। वहीं लो लेवल 472 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 42,149 करोड़ रुपए है।