
बिजनेस डेस्क : तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री अनुमुल रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने गुरुवार को शपथ ग्रहण कर लिया है। राज्य (Telangana) की 119 सीटों में से 64 जीतकर सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी को सीएम बनाया है। रेड्डी साल 2017 में तेलुगुदेशम पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में आए थे। साल 2021 में उन्हें कांग्रेस का प्रदेशअध्यक्ष बनाया गया था। अपने 17 साल के राजनीतिक करियर में रेड्डी जिला परिषद सदस्य, विधायक और सांसद के पदों पर रहे हैं। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। उनकी पत्नी भी काफी अमीर है। आइए जानते हैं दोनों को पास कितना पैसा है...
तेलंगाना के नए सीएम का बैंक अकाउंट
Myneta के डेटा के अनुसार, तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी के पास करोड़ों रुपए है लेकिन कोडंगल ब्रांच SBI में उनका जो अकाउंट है, उसमें जीरो बैलेंस है। इसके अलावा एक दूसरे एसबीआई अकाउंट में तीन लाख रुपए से ज्यादा जमा है। अलग-अलग एसबीआई अकाउंट में करीब 35 लाख रुपए हैं। रेवंत रेड्डी और उनकी पत्नी के जॉइंट अकाउंट में भी करीब 82,594 रुपए ही हैं। रेवंत रेड्डी के नेटवर्थ की बात करें तो MyNeta Info के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए है।
रेवंत रेड्डी के पास कितना पैसा
चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के अनुसार, तेलंगा के नए मुख्यमंत्री ने 2014 चुनावों के बाद कई प्रॉपर्टी खरीदी है। इस दौरान उनकी अचल संपत्ति 4.44 करोड़ से बढ़कर 7.79 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसका मतलब 9 साल में उनकी संपत्ति में 3.48 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। उन्होंने हाल ही में सेरिलिंगमपल्ली में जमीन भी खरीदी है। उनके हलफनामे के अनुसार, चार साल में उनका इनवेस्टमेंट और शेयर वैल्यू 51 लाख रुपए से बढ़कर 1.75 करोड़ रुपए तक पहुंचा है।
तेलंगाना के नए सीएम की पत्नी कितनी अमीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेवंत रेड्डी की वाइफ गीता रेड्डी के पास 9.44 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। रेवंत रेड्डी के नाम 8 करोड़ 62 लाख 33 हजार 567 रुपए की प्रॉपर्टी है, जबकि पत्नी गीता रेड्डी के नाम उनसे करीब दोगुनी 15 करोड़ 2 लाख 67 हजार 225 रुपए की संपत्ति है। इनमें जमीन, एग्रीकल्चर लैंड और घर हैं। उनके ऊपर कुल 1 करोड़ 90 लाख 26 हजार 339 रुपए का कर्ज भी है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान की CM बन सकती है ये महिला लीडर, पास में गाड़ी तक नहीं
राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार बाबा बालकनाथ के पास कितना पैसा है, कितने पढ़े-लिखें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News