Tata पावर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार, ऐसा करने वाली ग्रुप की छठी कंपनी बनी

टाटा पावर लिमिटेड (Tata Powre Ltd) 1 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली कंपनी बन गई है। इसके साथ ही ये टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई है, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है। 

Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड (Tata Powre Ltd) 1 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली कंपनी बन गई है। गुरुवार 7 दिसंबर को टाटा पावर का शेयर 11.03% की तेजी के साथ 326.60 रुपए के ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

1 लाख करोड़ का मार्केट कैप पार करने वाली टाटा ग्रुप की छठी कंपनी

Latest Videos

टाटा पावर का मार्केट कैप बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके साथ ही यह टाटा ग्रुप की ऐसी छठी कंपनी बन गई, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। एक समय टाटा पावर के शेयर 332.15 रुपए के 52 वीक हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गए थे। इससे पहले शुक्रवार को ट्रेंट लिमिटेड 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप पार करने वाली टाटा ग्रुप की 5वीं कंपनी बनी थी।

टाटा ग्रुप की इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप पहले ही 1 लाख करोड़ से ज्यादा

टाटा पावर के अलावा इस ग्रुप की जिन 5 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ज्यादा है, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और ट्रेंट शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा मार्केट कैप TCS का 13,22,710 करोड़ रुपए है।

Tata Power ने इस साल दिया 54% का रिटर्न

टाटा पावर के शेयर ने 2023 में करीब 54% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में टाटा पावर का स्टॉक 48.02% से ज्यादा बढ़ चुका है। वहीं पिछले एक महीने में ये करीब 28 प्रतिशत बढ़ा है।

मार्केट कैप के लिहाज से ये हैं भारत के टॉप-10 शेयर

मार्केट कैप के लिहाज से अब भी नंबर वन पर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 16.63 लाख करोड़ रुपए है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 13.24 लाख करोड़ रुपए के साथ TCS, तीसरे नंबर पर 12.38 लाख करोड़ रुपए के साथ HDFC बैंक, चौथे नंबर पर 7.01 लाख करोड़ रुपए के साथ ICICI बैंक और 6.08 लाख करोड़ रुपए के साथ इन्फोसिस 5वें नंबर पर है।

ये भी देखें : 

लाल निशान पर बंद होकर भी शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 350 लाख Cr के पार पहुंचा मार्केट कैप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM