80 रुपए वाला प्याज ले जाएं सिर्फ 25 रुपए किलो, जानें कहां और कैसे मिल रहा इतना सस्ता

चुनाव से पहले प्याज के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज के दाम बढ़कर 65 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। हालांकि, केंद्र सरकार प्याज को 25 रुपए प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध करा रही है। 

Onion Price Hike: 5 राज्यों में चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले प्याज के दाम एक बार फिर आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज के दाम बढ़कर 65 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। दिल्ली NCR में 'सफल' रिटेल स्टोर चलाने वाली मदर डेयरी 67 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज बेच रही है। वहीं ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बास्केट 67 रुपये प्रति किलो, जबकि ओटिपी 70 रुपये प्रति किलो की कीमत पर प्याज बेच रहा है।

NCCF और NAFED के बिक्री केंद्रों पर 25 रुपए किलो प्याज

Latest Videos

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, जिन राज्यों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां होलसेल और रिटेल दोनों बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज की कीमतें कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। 15 अगस्त के बाद से करीब 22 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर लगभग 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक से भेजा गया है। इस प्याज को रिटेल मार्केट में दो सहकारी निकायों NCCF और NAFED के बिक्री केन्द्रों एवं वाहनों के जरिये 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचा जा रहा है।

बफर स्टॉक में रखा प्याज सस्ते में बेच रही सरकार

हालांकि, लोकल लेवल पर सब्जी विक्रेता प्याज को 65 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं। बुधवार तक दिल्ली में मदर डेयरी प्याज को 54-56 रुपये प्रति किलो तक बेच रही थी, लेकिन अब उसने भी दाम बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दिए हैं। हालांकि, आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक में रखे प्याज को 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने का फैसला किया है।

सरकार के पास 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने NCCF और नेफेड के जरिये प्याज का 5 लाख टन बफर स्टॉक रखा है। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में अतिरिक्त दो लाख टन प्याज खरीदने की भी तैयारी है।

आखिर क्यों महंगा हुआ प्याज?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौसम संबंधी दिक्कतों के चलते प्याज की बुवाई में देरी होने से इस फसल का रकबा कम हुआ और आवक में देरी हुई है। ताजा प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। स्टॉक में रखी प्याज खत्म होने और नई प्याज की आवक में देरी के चलते इसकी सप्लाई पर असर पड़ा है, जिसके चलते थोक और खुदरा बाजारों में प्याज के दाम बढ़ गए। हालांकि, सरकार ने चालू वर्ष के लिए बफर प्याज स्टॉक को दोगुना कर दिया है और इससे घरेलू उपलब्धता में सुधार होगा, जिससे आने वाले दिनों में प्याज सस्ता हो जाएगा।

ये भी देखें : 

क्या आप जानते हैं अंबानी खानदान के बच्चों की डिग्रियां, जानें कितने पढ़े-लिखे?

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts