पोस्ट ऑफिस में ₹100 में खाता खोलें, 10 साल में पाएं 8 लाख-जानें आखिर कैसे...

डाकघर में केवल 100 रुपये देकर खाता खोलना ही काफी है। इसके बाद छोटी बचत भी आपको बड़ा रिटर्न दे सकती है। 10 साल बाद 100 रुपये में खुले खाते से आपके हाथ में 8 लाख रुपये आ सकते हैं। यह लाभ पाने के लिए निवेश कैसे करें?

बेंगलुरु. डाकघर में बचत, आरडी, सुकन्या समृद्धि, सेवानिवृत्ति सहित कई योजनाएं हैं। योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर निवेश करने पर भविष्य में कोई चिंता नहीं रहती है। इस प्रकार डाकघर में केवल 100 रुपये में खाता खोलकर चरणबद्ध तरीके से निवेश करते रहें, तो 10 साल में यही 100 रुपये का खाता 8 लाख रुपये का हो जाएगा। डाकघर की इस योजना के बारे में जानकारी यहाँ दी गई है।

यह योजना मुख्य रूप से आवर्ती जमा (आरडी) योजना के अंतर्गत आती है। केवल 100 रुपये देकर यह आरडी खाता खोला जा सकता है। शुरुआती चरण में इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। इस पांच साल की योजना को फिर से पांच साल के लिए आगे बढ़ाया जाए तो यानी कुल 10 साल की मैच्योरिटी अवधि में 8 लाख रुपये मिलेंगे। 

Latest Videos

 

पांच साल की आरडी योजना पर डाकघर 6.7 प्रतिशत ब्याज देगा। इस योजना में 100 रुपये से खाता खोलने पर, खाते में आरडी के रूप में जमा करने की कोई सीमा नहीं है। हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। 12 महीने पैसे जमा करने के बाद खाताधारक 50 फीसदी तक लोन लेने के पात्र हो जाते हैं।

अगर हर महीने 5,000 रुपये इस आरडी खाते में जमा करते हैं तो 5 साल में जमा हुई कुल राशि 3 लाख रुपये होगी। इस पर 6.7 प्रतिशत ब्याज के साथ डाकघर 56,830 रुपये देगा। 5 साल में कुल रकम 3,56,830 रुपये। योजना को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ाने पर, यानी कुल समय 10 साल। दूसरे 5 साल में फिर से 3 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। हर महीने 5,000 रुपये ऐसे ही जमा करते रहे तो 10 साल में 6 लाख रुपये खाते में जमा हो जाएंगे। 6.7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कुल 2,54,272 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। 10 साल में कुल 8,54,272 रुपये खाते में होंगे। 100 रुपये से खाता शुरू करके 10 साल में 8.5 लाख रुपये मिलेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts