कहां मिल रहा सबसे सस्ता Home Loan, जानें कितनी आएगी 20 साल की EMI

Published : Sep 03, 2024, 03:12 PM IST
home loan

सार

घर खरीदना चाहते हैं और सस्ता होम लोन ढूंढ रहे हैं? जानिए कौन से बैंक सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं और 20 साल के लिए 50 लाख रुपए के लोन पर कितनी EMI देनी होगी।

बिजनेस डेस्क : जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से जमीन और घर के रेट भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में मिडिल क्लास के लिए घर खरीद पाना या बनवा पाना काफी कठिन है। घर के लिए एकमुश्त पैसा जुटाना संभवन नहीं है लेकिन होम लोन (Home Loan) एक ऐसा शानदार विकल्प है, जिससे घर का सपना आसानी से पूरा हो सकता है. हालांकि, इसके बदले लंबे समय तक EMI यानी किस्त भरनी पड़ती है। घर-मकान की बिक्री बढ़ने से होम लोन का ब्याज भी तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर लोग घर खरीदने के लिए 20 से 30 साल तक का लोन लेते है, ताकि EMI की रकम कम हो और इनकम से ईएमआई निकालने के बाद घर खर्च में कोई परेशानी न आए। ऐसे में अगर आप सस्ता होम लोन यानी कम ब्याज पर लोन लेना चाहते हैं तो यहां जानिए कौन सा बैंक इसमें सबसे आगे है?

सबसे सस्ता होम लोन कहां मिलेगा

पैसाबाजार डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, दो सरकारी बैंक सबसे सस्ता लोन दे रहे हैं। इनमें पहला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और दूसरा बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) है. इन दोनों बैंकों में 8.35% ब्‍याज पर होम लोन मिल रहा है। अगर यहां से लंबे समय के लिए होम लोन लेते हैं तो लाखों की बचत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अभी RBI की रेपो रेट 6.5% है और आने वाले समय में रेपो रेट में कटौती हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इन बैंकों की ब्‍याज दर और भी कम हो जाएगी।

20 साल के लोन की EMI कितनी आएगी

अगर आप इन दोनों में से किसी बैंक से 20 साल के लिए 50 लाख रुपए होम लोन ले रहे हैं तो 8.35% के हिसाब से आपकी मंथली EMI 42,918 रुपए होगी। पूरे टेन्योर में आपको 53,00,236 लाख रुपए का ब्‍याज देना पड़ेगा। इस हिसाब से कुल रकम 1,03,00,236 रुपए चुकाना होगा।

SBI-PNB में होम लोन का ब्याज कितना है

सरकारी बैंक एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज भी 8.40% पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। अगर यहां से 50 लाख तक का लोन लेते हैं तो 20 साल के लिए मंथली EMI 43,075 रुपए होगी।

इसे भी पढ़ें

FD ब्याज दरें: कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज़्यादा मुनाफा?

 

अभी भी पब्लिक के पास बचे हैं 2000 रुपये के इतने नोट, यहां बदलें

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग