पर्सनल लोन से बेहतर है ओवरड्रॉफ्ट सुविधा, यहां जानें कैसे उठाएं फायदा

अक्सर हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम पर्सनल लोन का सहारा लेते है। लेकिन इसमें काफी ज्यादा ब्याज चुकाना होता है। ऐसे में हम आपको इसके दूसरे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। आप अपने बैंक से ओवरड्राफ्ट की सर्विस ले सकते है। 

बिजनेस डेस्क. मीडिल क्लास परिवारों को अक्सर पैसों की जरूरतों पड़ती है। ऐसे में वह कभी न कभी पर्सनल लोन का सहारा लेता है। लेकिन ये लोन काफी महंगे हो सकते हैं। इसकी भरपाई करते वक्त कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आप ओवरड्राफ्ट सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं। आप बेहद आसानी से बैंक से ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं। आइए जानते है कि बैंक की सुविधा का फायदा कैसे लिया जा सकता है।

सबसे पहले जानें क्या ओवरड्राफ्ट सुविधा

Latest Videos

लगभग हर बैंक में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। इसमें करंट, सैलरी और फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह सुविधा मिलती है। इस सर्विस का इस्तेमाल तब किया जाता है जब ग्राहकों को कैश की जरूरत पड़ती है। यह एक तरह का लोन होता है। कई बैंक शेयर, बॉन्ड्स और इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले भी ओवरड्राफ्ट की सर्विस अपने खाताधारक को देते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा देने के लिए अकाउंट हिस्ट्री, क्रेडिट, पेमेंट हिस्ट्री, सिबिल स्कोर को देखा जाता है।

जानें कैसे ले सकते ओवरड्राफ्ट

कुछ बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है, तो वहीं इसके लिए बैंक से मंजूरी लेनी पड़ती है। इसमें खाताधारक ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक, कुछ बैंक इसके लिए शुरुआती प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह की ओवरड्राफ्ट सर्विस मुहैया करवाता है। इसमें एक सिक्योर्ड और दूसरा इनसिक्योर फैसिलिटी। सिक्योर्ड सर्विस में सिक्योरिटी के तौर पर पैसे लेने से पहले शेयर, बॉन्ड्स, एफडी, घर, इंश्योरेंस पॉलिसी, सैलरी के हिसाब से बैंक से ओवरड्राफ्ट की सर्विस का फायदा उठा हो सकता है।

ओवरड्राफ्ट पर्सनल लोन से बेहतर क्यों

एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन के मुकाबले ओवरड्राफ्ट की सुविधा के जरिए पैसा लेना सस्ता होता है। इसमें दूसरे लोन के मुकाबले कम ब्याज लगता है। साथ ही जितने समय के लिए पैसे लिए जाते है, उतना ही ब्याज देना होता है।

यह भी पढ़ें…

Jio यूजर्स को झटका! रिलायंस ने 25% तक महंगे किए रीचार्ज प्लान, जानें किसमें कितना इजाफा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts