Pahalgam Tourism Business : कश्मीर के स्वर्ग पहलगाम की खूबसूरती में क्वालिटी टाइम बिताने हर साल लाखों सैलानी आते हैं, लेकिन मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद सबकुछ बदल गया है। यहां के लोग लोकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से हर सीजन लाखों कमाते हैं।
पहलगाम के लोकल मार्केट्स में आपको रंग-बिरंगे पश्मीना शॉल्स और वूलन स्टॉल्स दिखेंगे। ये हाथ से बनी चीजें इतनी खूबसूरत होती हैं कि टूरिस्ट इन्हें खरीदने से खुद को रोक नहीं पाते। एक शॉल की कीमत 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक जाती है।
25
2. ड्राई फ्रूट्स और कश्मीरी केसर
कश्मीर की वादियां जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही शानदार है यहां उगने वाला केसर और ड्राई फ्रूट्स। टूरिस्ट यहां से अखरोट, बादाम और असली केसर (Saffron) भर-भरकर खरीदते हैं। सीजन में लोकल दुकानदार 3-4 लाख तक का बिजनेस कर लेते हैं।
35
3. घोड़ा राइड और ट्रैकिंग सर्विस
बैसरन घाटी (Baisaran Valley) और आसपास के ट्रैकिंग रूट्स के लिए टूरिस्ट घोड़ा किराए पर लेते हैं। ये राइड्स 500 से 3000 रुपए तक की होती हैं। ज्यादातर लोकल लोग इसी सर्विस से रोज कमाते हैं। सीजन में एक लोकल 50-60 हजार रुपए प्रति महीना कमा सकता है।
टूरिस्ट कश्मीरी वुडन आर्ट, पेपर मेशी और लोकल पेंटिंग्स खूब खरीदते हैं। लकड़ी पर नक्काशी की ये चीजें टूरिस्ट को बहुत पसंद आती हैं। एक आर्टिस्ट 1 सीजन में 1 से 2 लाख तक की बिक्री कर लेता है।
55
5. लोकल डिशेस और फूड स्टॉल्स
टूरिस्ट पहलगाम में लोकल स्वाद चखना नहीं भूलते हैं, खासकर नून चाय और कश्मीरी राजमा चावल। ढाबे और फूड स्टॉल्स यहां खूब चलते हैं, खासकर सीजन में खूब कमाई करते हैं। अच्छा फूड स्टॉल हर सीजन में लाखों कमा लेता है।