पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत और बढ़ती महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। यहां खाने-पीने की चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि न सिर्फ आम आदमी बल्कि पैसेवालों को भी खरीदने के लिए बहुत सोचना पड़ रहा है। पाकिस्तान की ग्रोथ रेट 1% से भी नीचे आ गई है।
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत और बढ़ती महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। यहां तक कि खाने-पीने की चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि ये न सिर्फ आम आदमी बल्कि पैसेवालों को भी खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है। पाकिस्तान में एक थैले आटे की कीमत जहां 4000 रुपए हो गई है, वहीं चीनी भी 130 रुपए किलो से बढ़कर अब 200 रुपए किलो तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान में 200 रुपए किलो बिक रहा आटा
पाकिस्तान में हालत इतने बदतर हो चुके हैं कि आटा अब 200 रुपए किलो बिक रहा है। वहां 20 किलो आटे का पैकेट 4000 रुपए में मिल रहा है। पाकिस्तान के एक अखबार की रिपेार्ट के मुताबिक, सबसे महंगा आटा वहां सहाबतपुर में बिक रहा है। वहीं चीनी की कीमत भी डालबंदिन में 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
इन जरूरी चीजों के भाव भी छू रहे आसमान
पाकिस्तान में दूध 160 रुपए लीटर, देसी घी 2000 रुपए किलो, अंडे 235 रुपए दर्जन, सूजी 170 रुपए किलो, चना दाल 260 रुपए किलो, मूंग दाल 420 रुपए किलो, और प्याज 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है। पाकिस्तान को जब तक IMF से बेलआउट पैकेज नहीं मिल जाता, उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना न के बराबर है।
जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद ही पाकिस्तान को मिलेगा कर्ज :
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी खाली हो गया है। ऐसे में उसे विदेशों से खाने-पीने की चीजों को आयात कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) से लोन से 1.1 बिलियन डॉलर का कर्ज चाहता है, लेकिन अब तक ये फाइनल नहीं हुआ है। दरअसल, आईएमएफ ने पाकिस्तान की सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही लोन दिया जाएगा।
पाकिस्तान की GDP 1% के भी नीचे
पाकिस्तान की जीडीपी ग्रोथ 5% आंकी गई थी, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। पाकिस्तान की रियल जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 0.29% है। बता दें कि पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाने के लिए IMF से मिलने वाले कर्ज की किस्त बेहद जरूरी है।
ये भी देखें :