Pakistan: अपने ही खोद रहे जड़ें! दुश्मन को हर साल कैसे लग रही 3.4 खरब रुपए की चपत

Published : May 03, 2025, 12:30 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 12:32 PM IST

Pakistan Trade Loss Anually: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिए हैं। इसमें पड़ोसी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान को अवैध व्यापार से हर साल करीब 3.4 ट्रिलियन रुपये का राजस्व घाटा हो रहा है।

PREV
18
पाकिस्तान को तस्करी से हर साल लग रहा बड़ा चूना

पाकिस्तान को तस्करी और अवैध व्यापार से हर साल 3.4 ट्रिलियन रुपए का रेवेन्यू लॉस हो रहा है। इस इलीगल ट्रेड में सीमा शुल्क विभाग के बड़े अफसर शामिल हैं।

28
अवैध व्यापार सूचकांक में पाकिस्तान 158 देशों में 101वें नंबर पर

पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मार्केट इकोनॉमी (PRIME) की हालिया रिपोर्ट में ये बात सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि अनुमानित घाटा चालू वित्त वर्ष के एनुअल टैक्स टारगेट के 26% के बराबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के अवैध व्यापार सूचकांक में पाकिस्तान 158 देशों में से 101वें स्थान पर है।

38
अफगान ट्रांजिट ट्रेड सुविधा के दुरुपयोग से भी पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान

PRIME का अनुमान है कि अफगान ट्रांजिट ट्रेड सुविधा के दुरुपयोग के चलते लगभग 30 प्रतिशत घाटा शामिल है। अवैध व्यापार पाकिस्तान की इकोनॉमी के लिए गंभीर चुनौती है। इससे दूसरे ऑफिशियल बिजनेस को चोट पहुंच रही है।

48
कई बिजनेस में अवैध व्यापार ने जमा लीं जड़ें

PRIME रिपोर्ट में कहा गया है कि तस्करी किए गए पेट्रोलियम और नकली दवाओं से लेकर Tax न चुकाई गई सिगरेट और कम कीमत वाले सामान तक अवैध व्यापार ने अपनी जड़ें जमा ली हैं।

58
सिर्फ तंबाकू की तस्करी से हो रहा 300 अरब रुपए का घाटा

प्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक,सिर्फ तंबाकू की तस्करी से 300 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। पाकिस्तानी सरकार ने फरवरी 2023 में एक्सट्रा रेवेन्यू के लिए तंबाकू प्रोडक्ट पर उत्पाद शुल्क में 150% का इजाफा किया था।

68
अफगानिस्तान ट्रांजिट ट्रेड से 1 ट्रिलियन रुपये का नुकसान

इसके बाद से ही अवैध सिगरेट की बाजार हिस्सेदारी 30% से बढ़कर 56% पहुंच गई। वहीं, अफगानिस्तान ट्रांजिट ट्रेड से करीब 1 ट्रिलियन रुपये का नुकसान हो रहा है।

78
तेल की तस्करी से 270 अरब रुपये का नुकसान

इसके अलावा पाकिस्तान को तेल की तस्करी से 270 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि तस्करी किए गए ईरानी तेल की मात्रा 2.8 अरब लीटर है।

88
टायर तस्करी से पाकिस्तान को सालाना 106 अरब का नुकसान

प्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक, 60% से ज्यादा टायर तस्करी के जरिए लाए जाते हैं और इससे 106 अरब रुपये का राजस्व घाटा सालाना हो रहा है। चाय के बाजार में 30% हिस्सा तस्करी के जरिए जाता है, जिससे 10 अरब रुपए का घाटा होता है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories