अदरक 750, टमाटर 600 रुपए किलो: महंगी सब्जियों ने उड़ाई पाकिस्तानियों की नींद

Published : Oct 24, 2025, 04:18 PM IST
Pakistan Vegetable Prices

सार

Pakistan Vegetable Prices: पाकिस्तान में महंगाई का तांडव जारी है। टमाटर, अदरक और मटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। सीमा पर तनाव और सीमित उत्पादन की वजह से आम लोगों की थाली महंगी हुई है। बाजार में सब्जियां रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

Pakistan Vegetable Rates: पाकिस्तान में सब्जियों के दाम ने नींद उड़ा दी है। टमाटर 600 रुपए प्रति किलो बिक रहा है और अदरक की कीमत 750 रुपए तक पहुंच गई है। मटर के भाव भी 500 रुपए किलो हैं। इस उछाल ने आम लोगों की थाली और बजट दोनों पर असर डाला है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर 11 अक्टूबर, 2025 से ही तनाव चल रहा है। टोर्कहम और चमन जैसे प्रमुख क्रॉसिंग बंद हैं। जिसकी वजह से सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है और दाम 400% तक बढ़ गए हैं।

पाकिस्तान में सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण

पाकिस्तान में टमाटर और अदरक जैसी सब्जियों की बढ़ती कीमतें कोई नई बात नहीं हैं। लंबे समय से महंगाई बनी हुई है। दो साल पहले जुलाई 2023 में पाकिस्तान में आटा भी रिकॉर्ड स्तर पर महंगा हुआ था। कराची में 20 किलो के आटे का पैकेट 3,200 रुपए में बिक रहा था, जो दुनिया का सबसे महंगा आटा माना गया था।

टमाटर और सब्जियों के दाम क्यों बढ़े?

अभी टमाटर के दाम बढ़ने के पीछे एक नहीं कई कारण हैं। सबसे पहला, अफगानिस्तान से टमाटर आने वाले ट्रक अब बॉर्डर बंद होने की वजह से रुके हुए हैं, जिससे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसी बड़ी मार्केट्स में सप्लाई बाधित हो गई है। करीब 5 हजार कंटेनर सीमा पर फंसे हैं और व्यापार ठप पड़ा है। दूसरी वजह लोकल खेती पर मौसम ने कहर बरपाया है। खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में भारी बारिश और बाढ़ के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं और पकने में भी देरी हो रही है। तीसरी वजह बलूचिस्तान की फसल जल्दी खत्म हो रही है और ईरान से टमाटर का आयात भी घट गया है और आखिरी वजह कुछ थोक व्यापारी और रिटेलर्स की मनमानी है।

पाकिस्तान में सब्जियों के दाम

अदरक- 750 रुपए किलो

मटर- 500 रुपए किलो

लहसुन- 400 रुपए किलो

भिंडी- 300 रुपए किलो

नींबू- 300 रुपए किलो

शिमला मिर्च- 300 रुपए किलो

लाल गाजर- 200 रुपए किलो

खीरा- 150 रुपए किलो

प्याज- 120 रुपए किलो

सोर्स- एक्सप्रेस ट्रिब्यून

इसे भी पढ़ें-700 रुपए का मंजन? भाई, पाकिस्तान में दांत चमकाने से पहले जेब साफ करनी पड़ती है!

इसे भी पढ़ें- 100 रुपए में सिर्फ 4 बादाम? पाकिस्तान में ड्राईफ्रूट्स ने तो छक्के छुड़ा दिए

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें