बर्गर बेचे, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, आज 12,495 करोड़ का मालिक है यह शख्स

1989 में निकेश अरोड़ा ने BHU IIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने विप्रो में जॉब से करियर की शुरुआत की। हालांकि, कुछ ही समय बाद जॉब छोड़कर आगे की पढ़ाई करने यूएस चले गए।

बिजनेस डेस्क : साइबर सिक्योरिटी कंपनी पालो ऑल्टो नेटवर्क (Palo Alto Networks) के CEO निकेश अरोड़ा (Nikesh Arora) आज भले ही 12,495 करोड़ के मालिक हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बर्गर बेचने और सिक्युरिटी कंपनी में काम तक करने पड़े थे। सॉफ्टबैंक के पूर्व COO निकेश अरोड़ा का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले CEO में आता है। उन्हें साइबर सिक्युरिटी कंपनी पालो अल्टो नेटवर्क ने 860 करोड़ रुपए सालाना के पैकेज पर हायर किया था. तब से वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. आइए जानते हैं निकेश अरोड़ा के बारें में...

निकेश अरोड़ा कौन हैं

Latest Videos

55 साल के निकेश अरोड़ा यूपी के गाजियाबाद के हैं। उनका जन्म 9 फरवरी, 1968 को हुआ था. पिता एयरफोर्स में अधिकारी रैंक पर थे. निकेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में एयरफोर्स स्कूल से ही की। 1989 में उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय BHU IIT से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने विप्रो में जॉब से करियर की शुरुआत की। हालांकि, कुछ ही समय बाद जॉब छोड़कर आगे की पढ़ाई करने यूएस चले गए। अमेरिका के बोस्टन की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA किया और 1992 में वहीं फिडेलिटी इंवेस्टमेंट कंपनी से जुड़ गए। निकेश दिन में जॉब और रात में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की पढ़ाई करते थे। 1995 में उनकी डिग्री पूरी हुई।

बर्गर बेचे, सिक्युरिटी गार्ड की जॉब की

जब निकेश अमेरिका में पढ़ाई करने जा रहे थे, तब उन्होंने अपने पिता से 75 हजार रुपए उधार लिए थे, जो काफी कम थे। ऐसे में वहां अपना खर्चा निकालने के लिए निकेश अलग-अलग जॉब करते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि यूएस में पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए उन्होंने बर्गर शॉप पर सेल्समेन और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की थी।

गूगल, एयरटेल में जॉब कर चुके हैं निकेश अरोड़ा

निकेश अरोड़ा ने दुनिया के कई बड़ी कंपनियों में काम किया है। गूगल में वे टॉप 4 पोजिशन पर थे, जबकि सॉफ्टबैंक में उनकी दूसरी पोजिशन रही। इसके अलावा उन्होंने विप्रो, भारती एयरटेल, टी-मोबाइल और डॉयचे टेलीकॉम में भी काम किया। 2018 में 128 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड-ब्रेक पैकेज पर उन्हें साइबर सिक्योरिटी लीडर पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के हायर किया।

निकेश अरोड़ा की लीडरशिप में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स

पालो ऑल्टो ने निकेश अरोड़ा की लीडरशिप में नई ऊंचाइयों को छुआ है। निकेश कंपनी को साइबर सिक्योरिटी में पहली 100 बिलियन डॉलर कंपनी बनाना चाहते हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी का मार्केट कैप लगातार बढ़ा है। अरोड़ा ने कोविड-19 महामारी के दौरान पालो ऑल्टो की कमान संभाला था। तब उन्होंने अपनी सैलरी में से 1 मिलियन डॉलर छोड़ने का फैसला लिया था लेकिन एक भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला था।

निकेश अरोड़ा की कुल नेटवर्थ

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, निकेश अरोड़ा 8,500 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे रिच सीईओ में से एक हैं। वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में अगर अरोड़ा को उनके करियर में मिली सैलरी को मिला दें तो उनकी कुल नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर यानी कि 12,495 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें

गैराज से कंपनी शुरू करने वाले इस अरबपति ने रोजाना दिए 5.5 cr रुपये दान, अंबानी से ज्यादा कमाई

 

प्रलय में भी सेफ रहेगा Mark Zuckerberg का मकान ! जानें कितने में और कहां बन रहा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui