PAN-Aadhaar लिंक कराने के साथ ही जून में निपटा लें ये 5 काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

जून, 2023 में कई फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन है। ऐसे में अपने जरूरी काम जून के महीने में निपटा लें, वरना आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

June Month Deadline: मई का महीना खत्म होने के साथ ही जून में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जून, 2023 में कई फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन भी है। ऐसे में अपने जरूरी काम जून के महीने में निपटा लें, वरना आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से काम हैं, जिन्हें आपके लिए जून महीने में खत्म करना बेहद जरूरी है।

जून के महीने में कर लें ये 5 काम, वरना बाद में हो सकती है दिक्कत..

Latest Videos

1- PAN-Aadhaar Link की डेडलाइन

अगर आपने भी अब तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है, तो जल्दी करा लें। PAN-Aadhaar Link कराने की डेडलाइन 30 जून, 2023 है। अगर इस तारीख तक दोनों लिंक नहीं होते हैं तो आपका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा।

2- मुफ्त में Aadhaar अपडेट करने की आखिरी डेट

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आप उसमें कोई भी जानकारी मुफ्त में अपडेट कराना चाहते हैं तो इसकी डेडलाइन 14 जून, 2023 है। अगर आप भी आधार अपडेट की फीस 50 रुपए बचाना चाहते हैं तो इसे 14 जून तक अपडेट करा सकते हैं। वहीं, जिनके आधार कार्ड को 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है उन्हें भी एड्रेस प्रूफ और ID प्रूफ अपडेट कराना होगा।

3- ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन की डेडलाइन

अगर आप भी हायर पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 26 जून, 2023 से पहले इस काम को निपटा लें। EPFO ने इसकी डेडलाइन 3 मई से बढ़ाकर 26 जून कर दी थी। इससे पहले ईपीएफओ ने इस काम के लिए 3 मई की डेडलाइन तय की थी जिसे अब बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है। ऐसे में जिसे भी हायर पेंशन के लिए अप्लाई करना है, वो जल्द से जल्द इस को पूरा कर ले।

4- SBI अमृत कलश योजना

अगर आप SBI की अमृत कलश योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी डेडलाइन 30 जून, 2023 है। ये स्कीम 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च 2023 तक लिए लॉन्च की गई थी। हालांकि, बाद में इसकी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई।

5- बैंक लॉकर एग्रीमेंट

रिजर्व बैंक ने बैंकों से लॉकर एग्रीमेंट के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का वक्त दिया है। RBI चाहता है कि सभी बैंक कम से कम को 50% ग्राहकों से 30 जून तक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करा लें। वहीं, 30 सितंबर तक 75% लॉकर एग्रीमेंट पर साइन कराना जरूरी है। ऐसे में सभी बैंक ग्राहकों से 30 जून की डेडलाइन पर एग्रीमेंट कराने की बात कह रहे हैं।

ये भी देखें : 

1 जून से हो सकते हैं ये 4 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कैसे डालेंगे असर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal