Aadhar Pan Link Status : इस तरह चेक करें कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं, 31 मार्च के पहले नहीं किया तो पड़ जाएंगे मुश्किल में

इस आर्टिकल में जानें कि कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं और अगर लिंक नहीं है तो इसे कैसे लिंक किया जाए।

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 10, 2023 1:44 PM IST / Updated: Mar 28 2023, 12:55 PM IST

बिजनेस डेस्क. अगर पैन-आधार को लिंक (PAN Aadhar Link) करने की बात को आप हल्के में ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सीबीडीटी (CBDT) ने सभी टैक्स पेयर्स को 31 मार्च के पहले अपने आधार और पैन को लिंक करने की डेडलाइन दी है। वहीं सेबी (SEBI) ने भी साफ कर दिया है कि अगर शेयरधारकों ने पैन और आधार को लिंक नहीं किया तो वे मुसीबत में पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपका आधार-पैन लिंक नहीं है तो आपको लोन लेने में भी समस्या हो सकती है। जानें किस तरह आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं और अगर लिंक नहीं है तो इसे कैसे लिंक किया जाए।

ऐसे चेक करें आधार पैन लिंक है या नहीं

पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें?

SMS से ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

इसके अलावा एसएमएस से भी आधार व पैन को जोड़ा जा सकता है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इस मैसेज में UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> डालकर 567678 या 56161 पर भेजें और बाकी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

आधार-पैन लिंक नहीं किया तो…?

दरसअल, 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। ऐसे में जिन कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, वे सभी काम रुक जाएंगे। इसके अलावा (SEBI) ने भी ये साफ कर दिया है कि पैन-आधार नहीं लिंक करने पर 1 अप्रैल से शेयरधारक शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अब पैन व आधार कार्ड लिंक करने के लिए 1 हजार रु की पेनल्टी भी देनी होगी। पिछले वर्ष एक समय सीमा तक ये पेनल्टी 500 रु थी।

यह भी पढ़ें : 31st March Closing : 3 दिन के अंदर निपटा लें ये 5 जरूरी काम वरना हो सकती है मुश्किल

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

Share this article
click me!