नौकरी जाने के बाद भी हर महीने आती रहेगी सैलरी! जानें 3 सबसे स्मार्ट तरीके

Published : Apr 09, 2025, 06:57 PM IST
Money

सार

Passive Income Ideas : आए दिन छंटनी की खबर सुनकर नौकरी जाने का टेंशन होना लाजिमी है। ऐसे में पैसिव इनकम एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना नौकरी के भी लंबे समय के लिए पैसा बना सकते हैं। इसमें बार-बार काम करने की झंझट भी नहीं रहती है।

Passive Income Ideas : क्या होगा अगर आपकी नौकरी चली जाए? EMI, घर का खर्चा, बच्चों की फीस...सब कुछ एक झटके में अधर में लटक सकता है। आजकल की अनस्टेबल जॉब मार्केट में हर किसी को यही टेंशन रहती है। लेकिन सोचिए अगर नौकरी जाने के बाद भी हर महीने आपके अकाउंट में उतने ही पैसे आए जितनी सैलरी मिलती थी। जी हां, ये पॉसिबल है… पैसिव इनकम से। पैसिव इनकम (Passive Income) का मतलब ऐसा पैसा जो एक बार मेहनत करने के बाद बार-बार बिना काम किए आता है। आइए जानते हैं 3 ऐसे स्मार्ट तरीके, जो पैसों की टेंशन से फ्री कर देंगे...

1. REITs में इंवेस्ट करें

REITs (Real Estate Investment Trusts) आज की तारीख में रियल एस्टेट से कमाई करने का सबसे आसान तरीका है। यह रेगुलर रेंटल इनकम (Regular Rental Income) बनाकर देता है। इसमें आप किसी बिल्डिंग, मॉल या ऑफिस में शेयर की तरह पैसा लगाते हैं। आपको उस प्रॉपर्टी से मिलने वाला किराया डिविडेंड के रूप में मिलता है। कई REITs हर 3 महीने में इनकम देती हैं। इसमें छोटे अमाउंट से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

2. डिजिटल प्रोडक्ट एक बार बनाएं, बार-बार बेचें

अगर आप किसी भी टॉपिक के एक्सपर्ट हैं, आपकी स्किल जबरदस्त है- जैसे कुकिंग, फाइनेंस, फिटनेस या डिजाइनिंग तो Ebook, वीडियो कोर्स या टेम्पलेट्स बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। बस एक बार मेहनत करके कंटेंट बनाएं, फिर उसे बेचने के लिए वेबसाइट या प्लेटफॉर्म जैसे Gumroad, Graphy या Amazon KDP का यूज करें। हर महीने हजारों में कमाई होगी। जैसे एक फिटनेस ट्रेनर ने सिर्फ 199 में योगा कोर्स बेचकर 3 महीने में ही 5 लाख रुपए कमाए।

3. डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश, हर महीने आएगा प्रॉफिट

कुछ शेयर कंपनियां अपने प्रॉफिट का हिस्सा डिविडेंड (Dividend) के रूप में देती हैं। जैसे-जैसे आपके शेयर बढ़ते जाते हैं, डिविडेंड भी बढ़ता रहता है। ये एकदम सैलरी जैसी इनकम होती है। ITC और Coal IndiaC जैसे स्टॉक्स डिविडेंड के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के स्टॉक्स में हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम SIP के जरिए लगाएं और 4-5 साल में अच्छा पैसिव इनकम सोर्स बना सकते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग