पासपोर्ट बनवाने जा रहे तो हो जाएं सावधान! 5 दिन बंद रहेगी सेवा, जानें क्यों?

पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते बंद रहेगा। इस दौरान नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। जिन लोगों को 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की तारीख मिली है, उनकी तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी।

Ganesh Mishra | Published : Aug 28, 2024 6:27 PM IST

Passport Seva Portal Technical Maintenance: अगर आप भी अगले कुछ दिनों में पासपोर्ट बनवाने जाने वाले हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है। दरअसल, टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते पासपोर्ट सेवा 5 दिनों के लिए बंद रहेगी। पासपोर्ट विभाग की ओर से जारी एक एडवाइजरी में बताया गया है कि 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा।

जिसे पासपोर्ट के लिए 30 अगस्त से 2 सितंबर की डेट मिली उसका क्या?

Latest Videos

बता दें कि पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आपको 5 दिन का वेट करना पड़ेगा। अगर आपने नए पासपोर्ट के लिए पहले से ही अप्लाई कर रखा है और आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की डेट मिली है तो अब उसे भी कैंसिल करके आगे कर दिया जाएगा। यानी टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते पासपोर्ट सेवा पोर्टल में 5 दिन कोई काम नहीं होगा।

विदेश मंत्रालय पर भी दिखेगा असर
पासपोर्ट विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि अगले 5 दिनों में नागरिकों के अलावा सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DOP और पुलिस अथॉरिटीज के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा। बता दें कि पासपोर्ट सर्विस बंद होने का असर सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों के अलावा विदेश मंत्रालय पर भी दिखेगा।

जानें कितना ताकतवर है भारतीय पासपोर्ट?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा 2024 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक, भारत की रैंकिंग 82वें स्थान पर है। इस रैंकिंग के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान का पासपोर्ट 100वें स्थान पर है। इसके धारक 33 देशों की यात्रा कर सकते हैं। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के पासपोर्ट को वीज़ा फ्री एंट्री के आधार पर रैंक करता है। इसका मतलब है कि आप किस देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल करके सबसे ज़्यादा डेस्टिनेशन पर वीज़ा-फ्री ट्रैवल कर सकते हैं।

दुनिया में सबसे पावरफुल पासपोर्ट सिंगापुर का
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे पावरफुल है, जो 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा करने की परमिशन देता है। वहीं सिंगापुर के बाद फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के पासपोर्ट पर 192 देशों की वीज़ा फ्री यात्रा की जा सकती है।

ये भी देखें : 

घट सकती है आपके लोन की EMI, जानें कहां से आ रही Good News

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ