Paytm Crisis: 15 मार्च की डेडलाइन से पहले ही पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) काफी चर्चा में है। इसी बीच, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजयशेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 26, 2024 3:24 PM IST / Updated: Feb 26 2024, 09:11 PM IST

Paytm Crisis: रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए 15 मार्च की डेडलाइन तय की थी, लेकिन कंपनी प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने डेडलाइन से पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब (PPBL) ने अपने बोर्ड का दोबारा गठन करने का फैसला किया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने और लोन देने पर रोक लगाई थी। पहले यह डेडलाइन 29 फरवरी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया।

नियमों का उल्लंघन करने पर RBI ने लिया था एक्शन

रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 मार्च के बाद उसके ऑपरेशन पर रोक लगा दी है। RBI के मुताबिक, 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट, वॉलेट और फास्टैग में किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो सकेगा। रिजर्व बैंक को ऑडिट रिपोर्ट में कई तरह की अनियमितताएं और नियमों का उल्लंघन मिला था, जिसके बाद कार्रवाई की गई थी।

RBI ने हाल ही में Paytm को दी है बड़ी राहत

इससे पहले RBI ने बीते शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को राहत देते हुए कहा था कि उसकी UPI सर्विस जारी रखने के लिए NPCI कुछ जरूरी कदम उठाए। रिजर्व बैंक ने NPCI को निर्देश दिया है कि पेटीएम ऐप के UPI ऑपरेशन को 15 मार्च के बाद भी बनाए रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर दिया जाए। इसके लिए RBI ने NPCI से 4-5 पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों की पहचान करने को कहा है, जो हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन को आसानी से हैंडल कर सकें।

@paytm हैंडल वाले ग्राहक नए बैंकों में हो सकेंगे माइग्रेट

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने NPCI को ये निर्देश भी दिया कि वो @paytm हैंडल वाले ग्राहकों को नए बैंकों में माइग्रेट करे। जब तक ये पूरी प्रॉसेस खत्म नहीं होती, तब तक Paytm पर नए ग्राहक जोड़ने पर बैन जारी रहेगा। RBI ने कहा है कि अगर Paytm को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का स्टेटस मिलता है तो @paytm हैंडल ग्राहकों को बिना किसी दिक्कत के माइग्रेट करना चाहिए।

सोमवार को Paytm के शेयर में दिखी तेजी

बता दें कि सोमवार 26 फरवरी को पेटीएम के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। पेटीएम का शेयर 20 रुपए से ज्यादा की बढ़त के साथ 428.10 रुपए पर क्लोज हुआ। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 27,190 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

Paytm को बड़ी राहत, RBI के इस फैसले से बिना किसी दिक्कत के चलता रहेगा UPI ऑपरेशन

Read more Articles on
Share this article
click me!