पेटीएम पेमेंट बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, एफआईयू ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

यह जुर्माना एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन में लगाया गया है।

Paytm Payment Bank fined: पेटीएम पेमेंट बैंक पर एफआईयू-इंडिया ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन में लगाया गया है। पेटीएम पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि पेटीएम पेमेंट बैंक की ऑनलाइन यूनिट्स व कुछ नेटवर्क ऑनलाइन गैंबलिंग जैसे गैर कानूनी कामों में शामिल रही हैं। गैर कानूनी ऑपरेशन्स को अंजाम देकर मनी लॉन्ड्रिंग करने पर पेटीएम पेमेंट बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ऑफ इंडिया (FIU-IND) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था है।

वित्त मंत्रालय ने बताया क्यों लगाया गया है जुर्माना

Latest Videos

वित्त मंत्रालय ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ऑफ इंडिया ने जुर्माना एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कुछ यूनिट्स व नेटवर्क के ऑनलाइन जुआ जैसे गैर कानूनी कामों में शामिल होने की पुष्टि हुई है। इलीगल ऑपरेशन्स से मिले पैसों को बैंक अकाउंट्स के जरिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ यूनिट्स के माध्यम से रूट किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जुर्माना लगाया गया है।

15 मार्च तक पेटीएम बैंकिंग सर्विस बंद करने की डेडलाइन

उधर, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर बीते 31 जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम बैंकिंग सर्विस को 29 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि, बीते दिनों इस मोहलत को बढ़ाते हुए 15 मार्च कर दिया गया है। आरबीआई ने ताजा सर्कुलर में कहा कि कस्टमर के खाते, प्रीपेड, वॉलेट, फास्टैग और केडिट ट्रांजैक्शन सहित अन्य सर्विसेज बंद कर दिए जाएगे। यह आदेश 15 मार्च को लागू होगा। इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि कस्टमर्स के वॉलेट में जो बैलेंस है उसे खत्म होते तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए कोई तय सीमा नहीं है।

 

 

यह भी पढ़ें:

Income Tax 2024 : जानें ओल्ड टैक्स रिजीम में स्विच करने का सबसे आसान तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना