Income Tax 2024 : जानें ओल्ड टैक्स रिजीम में स्विच करने का सबसे आसान तरीका

Published : Mar 01, 2024, 02:08 PM IST
Old Tax Regime

सार

अगर आप न्यू टैक्स रिजीम में आते है और ओल्ड टैक्स रिजीम में स्विच करना चाहते है। तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको बताएंगे की टैक्स रिजीम स्वीच करने का आसान तरीका। साथ ही आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बिजनेस डेस्क. मार्च का महीना आते ही टैक्स भरने का टेंशन शुरू हो जाता है। इसी महीने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जाता है। अगर आपने भी ITR कैलकुलेशन की है और अब आपको लग रहा है कि ओल्ड टैक्स रिजीम से ज्यादा फायदा होगा। अब आप अपना टैक्स रिजीम बदलना चाहते है, तो यह खबर आपके लिए है। जानिए टैक्स रिजीम बदलने के लिए आपको क्या करना होगा।

ऐसे बदले अपना टैक्स अपना रिजीम

आपका न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट रिजीम बना दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आप कोई रिजीम सेलेक्ट नहीं करते हैं तो अपने आप न्यू टैक्स रिजीम में चले गए हैं। फिर ओल्ड रिजीम सेलेक्ट करने के लिए अलग से फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म का नाम Form 10-IEA है।

आपको बता दें कि टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी कर दिया है।

फॉर्म 10-IEA भरते समय ये दस्तावेज रखें साथ

फॉर्म 10-IEA भरते समय आपको अपने साथ ये दस्तावेज साथ रखने होंगे। जैसे- पैन कार्ड, इनकम टैक्स कोड, बैंक डिटेल्स के लिए पासबुक और आपके इन्वेस्टमेंट डिटेल्स साथ रखना होगा।

इस फॉर्म को भरने के बाद आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और पैन कार्ड की कॉपी जमा करना होगा। इसके बाद आपको इनकम टैक्स ऑफिस में जमा करना होगा।

फॉर्म भरते वक्त रखें ध्यान

अगर आप ओल्ड रिजीम में स्वीच करते है तो आपको अपनी टैक्स छूटों का लेना होगा। इसके लिए आपको इनकम डिपार्टमेंट को आवेदन पत्र देना होगा।

जानें फॉर्म 10-IEA भरने की आखिरी तारीख

10-IEA फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। लेकिन 31 दिसबंर तक बिलेटेड रिटर्न के तौर पर आईटीआर फाइल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेनल्टी भी देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें…

10 पॉइंट्स में जानिए घर की छत पर सोलर पैनल की सब्सिडी पाने का आसान तरीका

सरकार को अल्टीमेटम : इस दिन से ट्रेन रोक सकते हैं रेल कर्मचारी, जानें कारण

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें