ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा कर्मचारियों के लिए काफी जरूरी रहा है। इसे लेकर कर्मचारी समय समय पर प्रदर्शन करते रहे है। अब रेलवे कर्मचारियों ने 1 मई से हड़ताल की घोषणा की है। इसके लिए ये 19 मार्च को रेलवे मिनिस्ट्री को नोटिस देंगे।
बिजनेस डेस्क. ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर लंबे समय से घमासान चल रहा है। इसके लिए रेल कर्मचारी हड़ताल कर सकते है। ऐसे में सबसे बड़ा खतरा है कि ट्रेनों के बंद होने की आशंका जताई जा रही हैं। ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर रेलवे से जुड़ें संगठनों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 1 मई से देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है।
1 मई से आंदोलन की चेतावनी
रेलवे कर्मचारियों के कई संगठनों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की हैं। इसके लिए जॉइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले यह हड़ताल की बात कहीं गई है। ऐसे में इस फोरम ने कहा है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 1 मई से देश भर में रेल बंद कर देंगे।
फोरम का सरकार पर आरोप
जॉइंट फोरम ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर एक बयान जारी किया है। इसमें फोरम ने सरकार पर आरोप लगाए है। इस बयान में कहा कि कि सरकार नई पेंशन की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने को लेकर मांगों पर ध्यान ही नहीं दे रही है।
फोरम के मुताबिक, सरकार के ध्यान न देने के कारण उनके पास हड़ताल करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। इस फोरम के कंवेनर शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर डिफाइंड गारंटीड ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग को लेकर सरकार का रवैया उदासिन है। अब हम डायरेक्ट एक्शन लेंगे।
19 मार्च को सरकार को नोटिस भेजेंगे
जॉइंट फोरम के कंवेनर मिश्रा रेलवे कर्मचारियों के एक फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को रेल मंत्रालय को नोटिस भेजकर प्रस्तावित हड़ताल की जानकारी देंगे। इसमें संगठन बताएगा कि 1 मई से देशभर में हड़ताल होगी, जिसके चलते है ट्रेन बंद हो सकती है। इस हड़ताल में दूसरे कर्मचारी संगठन भाग ले सकते है।
आपको बता दें कि 1 मई को विश्व मजदूर दिवस मनाया जाता है। ऐसे में हड़ताल की शुरुआत में यह दिन आने से महत्व बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें…