सार

पिछले तिमाही की जीडीपी 7.6 प्रतिशत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारत की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के आंकड़े शेयर कर बधाई दी है।

 

India Q3 GDP: देश की जीडीपी की दिसंबर तिमाही के आंकड़े सरकार ने जारी किए हैं। तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी तेजी आई है। सरकार ने आंकड़ें जारी कर बताया कि तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रतिशत की दर से हुई है। सरकार का यह आंकड़ा पूर्वानुमान से अधिक है। देश में निर्माण कार्य में तेजी और सरकारी खर्च में तेजी के चलते जीडीपी की ग्रोथ तेज हुइ है। पिछले तिमाही की जीडीपी 7.6 प्रतिशत रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारत की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के आंकड़े शेयर कर बधाई दी है।

 

 

पूर्वानुमान से कहीं अधिक ग्रोथ का आंकड़ा

भारत के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 29 फरवरी को जीडीपी ग्रोथ संबंधी आंकड़े जारी किए। मंत्रालय ने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी दिसंबर तिमाही में तेजी से आगे बढ़ी है। जीडीपी ग्रोथ इस तिमाही 8.4 प्रतिशत की दर से दर्ज की गई है जोकि पूर्वानुमानित दर 6.6 फीसदी की दर से कहीं ज्यादा है। ग्रोथ रेट की इस रफ्तार को देखते हुए एनएसओ ने अपने दूसरे पूर्वानुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की ग्रोथ रेट को 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, इसके पहले जनवरी 2024 में जारी पूर्वानुमान में चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।

मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी

सरकार द्वारा जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ें में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज किया गया है। एग्रीकल्चर क्षेत्र में ग्रोथ रेट महज 3.8 प्रतिशत ही है। इसके अलावा कई अन्य सेक्टर्स में भी काफी वृद्धि देखी गई है।

यह भी पढ़ें:

आरबीआई ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न को पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस किया अप्रूव