पीएम मुफ्त बिजली योजना में सरकार और आम जनता दोनों को फायदा होगा। इससे जहां घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली बनकर महीने की हजारों बचत कर सकते हैं। वहीं, देश में सौर ऊर्जा से बिजली के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
बिजनेस डेस्क : मोदी कैबिनेट की मंजूरी के बाद सब्सिडी के साथ घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का रास्ता एकदम साफ हो गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का आप भी लाभ उठा सकते हैं। सब्सिडी के साथ अपने घर के लिए मुफ्त बिजली का इंतजाम कर सकते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) का ऐलान किया था। इसके बाद फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2024 को बजट पेश करते हुए इस स्कीम की जानकारी दी थी। इस योजना में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। आइए जानते हं अगर आप भी अपनी घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इस योजना की सब्सिडी कैसे पा सकते हैं...
पीएम मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी
मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद बताया गया कि 1 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए सरकार 30,000 रुपए की सब्सिडी देगी। वहीं, 2 किलोवाट के पैनल के लिए 60,000 रुपए की और 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी के अलावा सोलर पैनल लगाने में जो एक्स्ट्रा रकम का खर्च आएगा, उसके लिए कम ब्याज पर लोन दी जाएगी। आम लोगों को कोई कोलैटरल की जरूरत नहीं होगी। घर की छत पर 3 किलोवाट तक सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए 7 परसेंट से कोलैटरल फ्री लोन भी मिलेगा।
पीएम मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी के लिए इस तरह करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें
घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनवाएं PAN Card, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कैसे
महंगी हो रही बच्चों की पढ़ाई, ऐसे बनाएं फाइनेंशियल प्लान, नहीं होगी पैसों की कमी