10 पॉइंट्स में जानिए घर की छत पर सोलर पैनल की सब्सिडी पाने का आसान तरीका

पीएम मुफ्त बिजली योजना में सरकार और आम जनता दोनों को फायदा होगा। इससे जहां घर की छत पर सौर ऊर्जा से बिजली बनकर महीने की हजारों बचत कर सकते हैं। वहीं, देश में सौर ऊर्जा से बिजली के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

बिजनेस डेस्क : मोदी कैबिनेट की मंजूरी के बाद सब्सिडी के साथ घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का रास्ता एकदम साफ हो गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का आप भी लाभ उठा सकते हैं। सब्सिडी के साथ अपने घर के लिए मुफ्त बिजली का इंतजाम कर सकते हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (pm surya ghar muft bijli yojana) का ऐलान किया था। इसके बाद फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2024 को बजट पेश करते हुए इस स्कीम की जानकारी दी थी। इस योजना में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। आइए जानते हं अगर आप भी अपनी घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इस योजना की सब्सिडी कैसे पा सकते हैं...

पीएम मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी

Latest Videos

मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद बताया गया कि 1 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए सरकार 30,000 रुपए की सब्सिडी देगी। वहीं, 2 किलोवाट के पैनल के लिए 60,000 रुपए की और 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी के अलावा सोलर पैनल लगाने में जो एक्स्ट्रा रकम का खर्च आएगा, उसके लिए कम ब्याज पर लोन दी जाएगी। आम लोगों को कोई कोलैटरल की जरूरत नहीं होगी। घर की छत पर 3 किलोवाट तक सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए 7 परसेंट से कोलैटरल फ्री लोन भी मिलेगा।

पीएम मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी के लिए इस तरह करें अप्लाई

  1. सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
  2. इसके लिए बिजली कंपनी के नाम, कस्टमर नंबर, मोबाइल और ईमेल की आवश्यकता होगी.
  3. कंज्यूमर, कस्टमर नंबर और मोबाइल नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करें.
  4. अब रूफटॉप सोलर स्कीम में अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरें
  5. एप्लिकेशन रीव्यू होने के बाद मंजूरी मिलेगी.
  6. अब योजना से जुड़े डिस्कॉम में रजिस्टर्ड वेंडर से पैनल लगवाएं.
  7. पैनल लगने के बाद प्लांट डिटेल सबमिट कर नेट मीटर के लिए अप्लाई करें.
  8. अब डिस्कॉम के इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल पर कमिशनिंग सर्टिफिकेट आएगा.
  9. सर्टिफिकेट के बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स और कैंसिल चेक से सब्सिडी के लिए अप्लाई कर दें.
  10. 30 दिनों में बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ जाएगी.

इसे भी पढ़ें

घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनवाएं PAN Card, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कैसे

 

महंगी हो रही बच्चों की पढ़ाई, ऐसे बनाएं फाइनेंशियल प्लान, नहीं होगी पैसों की कमी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts