सार

घर बैठे पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ भी खास करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसी तरह का फीस भी नहीं देनी पड़ती है। यह पैन कार्ड या पैन नंबर आपकी ई-मेल आईडी पर आ जाता है।

बिजनेस डेस्क : अगर आप PAN Card बनवाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर बैठकर 5 मिनट में ही बड़ी आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आमतौर पर पैन कार्ड बनवाने के लिए लोग इधर-उधर जाते हैं लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है। एक नया और आसान तरीका भी है, जिससे पैन कार्ड कुछ ही मिनटों में आपके पास आ जाएगा। यह e-PAN कार्ड होता है, जिसकी प्रॉसेस काफी फास्ट है। ऐसे में अगर आप भी ई पैन कार्ड बनवाना (How to Apply e PAN Card Online) चाहते हैं तो यहां जानें इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी और क्या-क्या करना होगा।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा

घर बैठे पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ भी खास करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और किसी तरह का फीस भी नहीं देनी पड़ती है। यह पैन कार्ड या पैन नंबर आपकी ई-मेल आईडी पर आ जाता है।

क्या ऑनलाइन पैन नंबर से काम होता है

ऑनलाइन अप्लाई करने पर आपको एक पैन नंबर दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। हालांकि, यह फिजिकल कॉपी नहीं होती है। ई-पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको आधार नंबर की भी जरूरत पड़ती है। बता दें कि एक यूजर को सिर्फ एक ही बार ई-पैन जारी होता है।

e PAN Card अप्लाई करने की प्रॉसेस

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां e-PAN के ऑप्शन पर जाकर Get New E-PAN पर क्लिक करें.
  • अब आधार नंबर मांगा जाएगा और एक फॉर्म मिलेगा
  • इस फॉर्म को सही तरह से भरकर ईमेल और मोबाइल नंबर भरें.
  • फॉर्म भरने के कुछ ही मिनटों में ई-मेल पर ई-पैन नंबर आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें

घर बैठकर ऑनलाइन डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड, सिर्फ 6 सिंपल स्टेप्स में

 

महंगी हो रही बच्चों की पढ़ाई, ऐसे बनाएं फाइनेंशियल प्लान, नहीं होगी पैसों की कमी