कब थमेगी Paytm के शेयर में जारी गिरावट, पहुंचा अपने ऑलटाइम Low लेवल पर

Published : May 08, 2024, 09:31 PM IST
Paytm Stock price

सार

पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर 8 मई को अपने ऑल-टाइम लो लेवल के भी नीचे चला गया। शेयर में गिरावट का दौर लगातार जारी है, जिससे निवेशकों में घबराहट है। 

Paytm Stock update: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर 8 मई को अपने ऑल-टाइम लो लेवल के भी नीचे चला गया। पहले शेयर का ऑलटाइम लो 318 रुपए था, लेकिन बुधवार को शेयर इसे भी तोड़ते हुए 317.15 रुपए पर बंद हुआ। ऐसे में अब निवेशकों के मन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पेटीएम के शेयर में गिरावट की रफ्तार कब और कहां जाकर थमेगी?

Paytm के शेयर में 2 दिन लगातार लगा लोअर सर्किट

पेटीएम के शेयर में 6 और 7 मई यानी दो दिन लगातार 5-5 परसेंट का लोअर सर्किट लगा। इसके चलते शेयर 360 रुपए से टूटता हुआ 317 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। शेयर में जारी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर सिर्फ 20,161 करोड़ रुपए रह गया है।

Paytm के आईपीओ में पैसा लगाने वाले हुए बर्बाद

बता दें कि पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक भी बढ़ा घाटा उठा चुके हैं। पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। इस दौरान कंपनी ने मार्केट से 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ के दौरान पेटीएम का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। लेकिन ये शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंचा। शेयर की लिस्टिंग भी डिस्काउंट पर हुई थी और उसके बाद से ये लगातार टूट रहा है।

जानें पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को कितना घाटा

पेटीएम का आईपीओ 2150 रुपए प्रति शेयर का था। ये आईपीओ 8 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। बड़ी संख्या में निवेशकों ने इसे सब्सक्राइब किया था, लेकिन ये कभी भी अपने इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंचा। शेयर की लिस्टिंग ही करीब 9% डिस्काउंट पर हुई थी। बाद में ये 27% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। यानी लिस्टिंग पर ही मोटी कमाई की उम्मीद लगाए निवेशकों को इसने तगड़ा झटका दिया था। उसके बाद से भी इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

ये भी देखें : 

पैसा छापने की मशीन बने ये 10 शेयर, चंद घंटों में मालामाल हुए निवेशक

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर