अप्रैल में पेटीएम का यूपीआई ट्रांजैक्शन भर-भराया, जानें इससे किसको फायदा

पेटीएम से UPI के ट्रांजेक्शन में बीते तीन माह से लगातार गिरावट आ रही है। UPI मार्केट में पेटीएम फरवरी में 10.8%, मार्च में 9.13% और अप्रैल में 8.4% की कमी आई हैं। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद इस UPI सेक्टर में तीसरी बड़ी कंपनी बनी हुई हैं।

बिजनेस डेस्क. फिनटेक कंपनी पेटीएम के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजेक्शन के मामले में गिरावट आई है। कंपनी में बीते तीन माह से लगातार गिरावट आ रही है। अप्रैल में यह गिरावट 9% रही। अप्रैल में 1,117.3 मिलियन का लेनदेन हुआ है। इससे पहले मार्च के महीने में 1230.04 मिलियन का ट्रांजेक्शन हुआ था। जनवरी के बाद से कंपनी में संकट छाया हुआ है। इसी कारण कंपनी के UPI ट्रांजेक्शन में गिरावट आई है।

ऐसे आई Paytm के UPI ट्राजेंक्शन में कमी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम से UPI के ट्रांजेक्शन में बीते तीन माह से लगातार गिरावट आ रही है। UPI मार्केट में पेटीएम फरवरी में 10.8%, मार्च में 9.13% और अप्रैल में 8.4% की कमी आई हैं। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद इस UPI सेक्टर में तीसरी बड़ी कंपनी बनी हुई हैं। पेटीएम के क्रेड ने अप्रैल में 138.46 मिलियन ट्रांजैक्शन किया था। इसी के साथ इस सेक्टर की चौथी बड़ी कंपनी बन गई है।

अब भी फोन पे और गूगल पे की दबदबा

UPI सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां फोनपे और गूगल पे शीर्ष पर बने हुए हैं। फोनपे ने 6500 मिलियन और गूगल पे ने 5027.3 मिलियन पर ट्रांजैक्शन हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल के बीच फोनपे की हिस्सेदारी 47.3% बढ़कर 48.8% हो गई है। वहीं गूगल पे की हिस्सेदारी 36.7% से बढ़कर 37.8% हो गई है।

पेटीएम पर कार्रवाई से वॉलमार्ट को फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से फोन पे और गूगल पे की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वॉलमार्ट को फायदा दिख रहा है। इस कार्रवाई के बाद पेटीएम यूजर्स भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक के साथ पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर पर ट्रांसफर हो गए। ऐसे में पेटीएम के ट्रांजेक्शन में कमी आई हैं।

यह भी पढ़ें…

टाटा मोटर्स का शेयर है पास तो आने वाली है खुशखबरी, डिविडेंट से भर जाएगी जेब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh