सार

टाटा मोटर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए रिवॉर्ड के लिए रिवार्ड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइल करते वक्त अपने शेयरधारकों के लिए जानकारी दी हैं। टाटा मोटर्स लिमिटेड के डायरेक्टर बोर्ड की 10 मई को होने वाली बैठक में तारीख का ऐलान करेगी।

बिजनेस डेस्क. टाटा मोटर्स ने अपने फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के साथ शेयरहोल्डर्स के लिए रिवॉर्ड के लिए रिवार्ड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइल करते वक्त अपने शेयरधारकों के लिए जानकारी दी हैं। टाटा मोटर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मई के दूसरे हफ्ते में होने वाली है। वहीं, बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

टाटा मोटर्स ने डिविडेंड 2024 का ऐलान किया

टाटा मोटर्स लिमिटेड के डायरेक्टर बोर्ड की बैठक 10 मई को होने वाली है। इसमें आने वाले 79वें एनुअल फंक्शन में 31 मार्च को शेयरधारकों को फाइनेंशियल ईयर के डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी। इसी दौरान इसके भुगतान के तारीख का ऐलान किया जाएगा।

जानें कंपनी का शेयर प्राइज

टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज आज 1011.65 रुपए चल रहा है। टाटा मोटर्स लिमिटेड एक लार्ज कैप कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 3,71,770 करोड़ है। बीते साल कंपनी का प्रॉफिट 5,407.8 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 1.06 लाख करोड़ रुपए रहा।

जानिए टाटा मोटर्स के बारे में

टाटा मोटर्स लिमिटेड की स्थापना साल 1945 में जेआरडी टाटा ने की थी। ये कंपनी जगुआर, लैंड रोवर, पंच सहित कई गाड़ियां बनाती हैं।

यह भी पढ़ें…

मारुति को टाटा का 'Punch', बनी नंबर-1 कार, धड़ाधड़ हुई बिक्री, देखें आंकड़ा