सार
मारुति देश की कंपनी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। लेकिन बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की पंच मार्च 2024 में सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ी बन गई है।
ऑटो डेस्क. मार्च के महीने में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आए है। इसमें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से अब नंबर वन कार सेलिंग का दर्जा छिन गया है। अब सबसे सेल की जाने वाली गाड़ियों में टाटा मोटर्स अब पहले पायदान पर काबिज हो चुकी हैं। इस लिस्ट में टाटा की मिनी SUV पंच ने मारुति की वैगनआर, स्विफ्ट और ब्रेजा को पीछे छोड़ा है। ऐसा पहली होगा कि टाटा पहले स्थान पर पहुंची है।
जानें मार्च के महीने में किसकी कितनी गाड़ियां बिकी
मार्च में कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं, टाटा पंच की टोटल 19,158 यूनिट्स बिकीं है। वहीं मारुति की वैगनआर 17,850 यूनिट की सेल के साथ दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर मारुति की ब्रेजा रही, जिसकी सेल 17,113 यूनिट सेल हुई है। 15, 825 यूनिट की सेल के साथ डिडायर चौथे नंबर रही। पांचवे नंबर पर ह्यून्डई की क्रेटा रही, जिसकी सेल 15,447 यूनिट रही। वहीं, महिंद्रा की स्कॉर्पियों और मारुति की फ्रॉन्कस, बलेनो, अरटिगा और ऐको टॉप टेन में शामिल रही।
आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में टाटा ने अपने गाड़ियों में कई बदलाव किए हैं। साथ ही कई शानदार फीचर्स एड किए है। ओवरऑल टाटा मारुति और हुंडई के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। अगर कंपनी की सेल ऐसी ही बरकरार रही, तो जल्द ही सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। टाटा की पंच, नेक्सन, टियागो और अल्ट्रोज जैसे मॉडल से कंपनी ने जबरदस्त वापसी की है।
EV में टाटा का दबदबा
इलेक्ट्रिक वर्जन की गाड़ियों में टाटा का दबदबा हैं। टाटा की पंच के पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में मौजूद है। इसकी पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.1 लाख रुपए है। वहीं, EV वर्जन की कीमत 11 लाख रुपए है।
मार्च में बिक्री के मामले में मारुति के 10 में से 6 मॉडल
इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अब भी मारुति का दबदबा है। मार्च में सबसे सेल हुई गाड़ियों में 10 में से 6 मॉडल को मारुति के हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, वेटिंग पीरियड के कारण गाड़ियों की बिक्री प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें…
बड़ी बचत के साथ खरीदें नई कार, 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर