₹25 का शेयर निकला असली 'पारस पत्थर', ₹1 लाख बना दिए 4 करोड़

Published : May 08, 2025, 03:32 PM IST

Multibagger Penny Stock: शेयर मार्केट में मुनाफा बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, लेकिन एक सही स्टॉक्स करोड़पति भी बना सकता है। आइए जानते हैं एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक जिसने शानदार रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। इसका नाम Bharat Rasayan है।

PREV
15
Bharat Rasayan Share: 26 साल में 44,706% रिटर्न

भारत रसायन शेयर (Bharat Rasayan) ने पिछले 26 सालों में शानदार रिटर्न दिया है। 7 जनवरी 1999 को सिर्फ 1 रुपए लाख निवेश करने पर आज वो 4.4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बन गए होते। उस वक्त शेयर की कीमत महज ₹24.75 थी और अब 9,285 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक समय तो यह शेयर 11,052.15 रुपए पर भी पहुंच गया था।

25
16 सालों में 280 गुना रिटर्न

अगर किसी निवेशक ने 2009 में भारत रसायन के शेयर में निवेश किया होता तो 28,000% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका होता, मतलब शेयर 280 गुना रिटर्न दे चुका है। साल 2009 में 1 लाख रुपए का निवेश 2.81 करोड़ रुपए में बदल गया है।

35
भारत रसायन शेयर प्राइस

गुरुवार, 8 मई की दोपहर 3 बजे तक भारत रसायन का शेयर 1.84% की गिरावट के साथ 9,285 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। कुछ ही समय पहले यह शेयर 11,052 रुपए तक पहुंचा था। हालांकि, इसके बाद भी शेयर में गिरावट आई है। इसमें निवेश करके होल्ड करने वालों को बंपर रिटर्न मिला है।

45
Bharat Rasayan क्या करती है

भारत रसायन लिमिटेड एक एग्रोकेमिकल्स कंपनी है, जो कीटनाशक और अन्य केमिकल्स बनाती है। इसकी बढ़ती मांग खासकर एग्रीकल्चर सेक्टर में और एक्सपोर्ट की डिमांड में बुम्बर ग्रोथ की उम्मीदें जगाती है।

55
मार्केट की स्थिति भारत रसायन का प्रदर्शन

भारत रसायन का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ समय में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, फिर भी पिछले कुछ समय में इसे शानदार रिटर्न मिला है। 2023 के बाद से कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब भी इसके शेयरों में तेजी दिख रही है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि नए निवेशक इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करना चाहिए।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories