रिस्क है तो इश्क है! 96 पैसे का शेयर जब आया अपने रंग में...बना दिया करोड़पति

एक साल पहले मात्र 96 पैसे वाला शेयर निवेशकों के लिए पारस पत्थर साबित हुआ है। इसने 12 महीनों में ही 2,394% का रिटर्न दिया, जिससे कई निवेशक मालामाल हो गए हैं। इसके अलावा कई अन्य स्टॉक्स ने एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 7, 2024 12:00 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में चवन्नी-अठन्नी शेयरों यानी पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इन स्टॉक्स में निवेश हमेशा रिस्की माना जाता है। लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जो रिस्क लेने वालों को हाई रिटर्न भी देते हैं। पेनी स्टॉक्स बेहद कम कीमत पर मिल जाते हैं। कई निवेशक इनमें बड़ा हिस्सा खरीदते हैं। अगर कभी किस्मत का ताला खुलता है और इन शेयरों में तेजी आती है तो बड़ा मुनाफा भी मिल सकता है। आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 1 साल पहले ही मात्रा 96 पैसे थी, लेकिन जब वह अपने रंग में आया तो लखपति-करोड़पति बना दिया। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम...

96 पैसे के शेयर का कमाल

एजुकेशन सेक्टर की कंपनी बिट्स लिमिटेड के शेयर (BITS Limited Share ) ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एक साल में ही इसमें पैसा लगाने वालों को 2,394 परसेंट का हाई रिटर्न मिला है। 7 नवंबर 2023 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.96 रुपए थी, जो 7 नवंबर 2024 को 23.94 रुपए पर पहुंच चुकी है। पिछले एक महीने में ही इस शेयर ने 679 परसेंट का प्रॉफिट कराया है। एक साल में इस शेयर ने 1 लाख रुपए को 24 लाख में बदल दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 4 लाख रुपए के करीब लगा दिया होता तो आज उसकी वैल्यू 1 करोड़ के आसपास होती।

Latest Videos

BITS Limited Share Return

इस साल जनवरी के बाद सेही इस शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अगस्त तक 8 महीनों में इस शेयर ने 321% का रिटर्न दिया था। इसके बाद सितंबर, अक्टूबर के बाद अब नवंबर में भी बंपरकमाई करा रहा है। अगर किसी ने 1 जनवरी 2024 को ही इस कंपनी में एक लाख रुपए लगा दिए होते तो अगस्त तक उसके पास 4.21 लाख रुपए हो चुके होते।

BITS Ltd क्या काम करती है

बिट्स लिमिटेड देश-विदेश में कई तरह की एजुकेशन सर्विसेज देने का काम करती है। इसमें साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, बिजनेस मैनेजमेंट जैसे फील्ड शामिल हैं। कंपनी सर्विस सेंटर, इंस्टिट्यूट्स, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अपनी सर्विस देती है। इनमें डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स शामिल हैं। कॉर्पोरेट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 82 करोड़ रुपए का है।

मालामाल बनाने वाले शेयर

Tahmar Enterprises Ltd Share

बिट्स लिमिटेड के अलावा तहमार इंटरप्राइजिज लिमिटेड के मल्टीबैगर रिटर्न ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। एक साल में इस शेयर की कीमत मात्र 2.57 रुपए थी, जो 7 नवंबर 2024 को बढ़कर 27.80 रुपए हो गई। एक साल में निवेशकों को 966 परसेंट का रिटर्न मिला है।

2. IMEC Services Ltd Share

आईएमईसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर ने भी एक साल में 994 परसेंट का रिटर्न दिया है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 2.83 रुपए ही थी, जो अब बढ़कर 30.97 रुपए हो चुकी है। छह महीनों में ही शेयर का रिटर्न 343 परसेंट का है।

3. IEC Education Ltd Share

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले एक और शेयर का नाम आईईसी एजुकेशन लिमिटेड है, जो सभी तरह की कंपनियों को हाईटेक टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करती है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.77 रुपए थी, जो 7 नवंबर 2024 को बढ़कर 16.65 रुपए हो गई है। मतलब एक साल में 840 परसेंट का प्रॉफिट हुआ है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?

 

1 लाख रुपए बन गए 70 लाख, 14 रु. वाला शेयर बना गेमचेंजर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व