मानो या ना मानो! महज 14 महीने में 27 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति

एक पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब एक साल में ही 5,400% का रिटर्न दिया है। 27 रुपए का शेयर शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को 1,500 के पार पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क : सिर्फ 1 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर अब निवेशकों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। 14 महीने पहले इस शेयर का भाव महज 27 रुपए था, जो शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 को 4.85% बढ़कर 1,520 रुपए पहुंचा। इस दौरान निवेशकों को 5,400% का धमाकेदार रिटर्न मिला है। इस शेयर का नाम डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) है। पेनी से हाई वैल्यू बने इस शेयर में पैसा लगाने वालों को जल्द ही स्टॉक स्प्लिट का तोहफा मिलने जा रहा है। कंपनी 1:10 के रेशियो में स्टॉक का बंटवारा करने जा रही है। आइए जानते हैं इस शेयर के अब तक के रिटर्न और स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी...

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्प्लिट

मल्टीबैगर शेयर डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को तोहफा देने का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) कर रही है। शेयर 10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है। 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू के 10 स्टॉक्स में बंटेगा। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है।

Latest Videos

14 महीने पहले 26 रुपए शेयर की कीमत

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 14 महीने में ही अपने निवेशकों को 5,490% से ज्यादा का धांसू रिटर्न दिया है। 22 सितंबर 2023 को एक शेयर की कीमत (Diamond Power Infrastructure Share Price) 26.85 रुपए यानी करीब 27 रुपए थी, जो 29 नवंबर 2024 को 1,520 रुपए पर पहुंच गई। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1935.80 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 102.14 रुपए है। इस हिसाब से अगर किसी ने 14 महीने पहले इस शेयर में सिर्फ 2 लाख रुपए लगा दिए होते तो उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होती।

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर रिटर्न

बंपर रिटर्न देने वाली डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मार्केट कैप (Diamond Power Infrastructure Market Cap ) 7,850 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। सिर्फ एक साल में ही इस शेयर का रिटर्न (Diamond Power Infrastructure Share Return ) 1,370% से भी ज्यादा रहा है। 29 नवंबर, 2023 को एक शेयर की कीमत 102.14 रुपए थी।

Diamond Power Infrastructure Share: इस साल का रिटर्न

इस साल 2024 में अब तक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में निवेशकों को 855% का मुनाफा करवाया है। 1 जनवरी 2024 को कंपनी के एक शेयर का भाव सिर्फ 157.15 रुपए ही था,जो अब 1,500 के पार है। ऐसे में करीब एक साल में इसमें पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

30 दिन में छाप देंगे पैसा, अगर पोर्टफोलियो में हैं 10 शेयर!

 

जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath