16 रुपए का शेयर काट रहा गदर, 3 साल में दे चुका है 7500% का धांसू रिटर्न

Published : Dec 17, 2024, 03:50 PM IST
Investor

सार

RMC स्विचगियर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹16 से ₹1,159 तक का सफर तय करते हुए इस शेयर ने तीन साल में करीब 7,500% का रिटर्न दिया है। कंपनी को मिले नए सोलर प्रोजेक्ट से शेयर में तेजी आई है।

बिजनेस डेस्क : चार साल पहले जिस शेयर की कीमत महज 16 रुपए थी, वो आज गदर काट रहा है। तीन साल में इस शेयर से निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया है। मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 को इस शेयर में अपर सर्टिक लगा, जिसके बाद इसकी चर्चा बढ़ गई। यह शेयर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) का है। आज BSE पर कंपनी के शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 1,159.65 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। इस शेयर ने सिर्फ 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इन शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर है।

RMC स्विचगियर्स के शेयर में तेजी क्यों

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र में 5,000 सोलर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह ऑर्डर प्रतिष्ठित सिस्टम इंटीग्रेटर से LOA से कंपनी को मिला है, जिसकी वैल्यू 90 करोड़ रुपए है। इसमें 3 एचपी, 5 एचपी और और 7 एचपी के सोलर पंपर शामिल हैं। ये काम वित्त वर्ष 25-26 तक पूरा करना है। हाल ही में कंपनी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में 100 करोड़ रुपए के निवेश से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाना का ऐलान किया है। 1,195.40 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली ये कंपनी अब तक 1 लाख से ज्यादा सोलर पंप लगा चुकी है।

3 साल में 7,500% का जोरदार रिटर्न 

आरएमसी स्विचगियर्स के शेयरों (RMC Switchgears Share Return) ने 3 साल में अपने निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 1,159.65 रुपए है, जो आज ही बने हैं। वहीं, 52 वीक लो लेवल 379.05 रुपए है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 10%, 2 हफ्ते में करीब 47%, 1 महीने में 47%, 3 महीने में 21% का रिटर्न दिया है। 6 महीने में शेयर ने 100% और इस साल अब तक 96% का रिटर्न दे चुका है। एक साल के दौरान 94%, 2 साल में 541% और 3 साल में 7,460% यानी करीब 7,500% का मुनाफा निवेशकों को हुआ है।

कभी सिर्फ 16 रुपए थी शेयर की कीमत 

RMC Switchgears के शेयर 4 जुलाई 2018 को 64 रुपए के लेवल पर थे, जो 20 नवंबर 2020 को गिरकर 16 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। 4 फरवरी 2022 इस शेयर ने एक बार फिर 21 रुपए का निचला स्तर दिखाया, इसके बाद से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks 

 

3 साल में दे डाला 8300% का रिटर्न, शेयर नहीं पैसा छापने की मशीन है ये Stock 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग