सिर्फ Rs 2 वाले शेयर ने दूर की कंगाली, 5 साल में बरसाया इतना पैसा!

Published : Jan 25, 2025, 11:02 AM IST
millionaire

सार

एक पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल में 2 रुपए से कम कीमत वाले शेयर ने 800% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले कुछ समय से इसमें जबरदस्त तेजी बनी हुई है।

बिजनेस डेस्क : सिर्फ दो रुपए वाले एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने कंगाली खत्म कर दी है। पांच साल में इस शेयर ने जमकर पैसा बरसाया है। इसमें निवेश करने वालों की आज कहानी बदल गई है। यह शेयर यामिनी इंवेस्टमेंट लिमिटेड (Yamini Investments Company Ltd) कंपनी का है। शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को इस शेयर में 4.95% की जोरदार तेजी आई और ये 1.91 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर ने कुछ ही सालों में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर ने अब तक कितना रिटर्न दिया है...

पेनी स्टॉक का जलवा 

गुरुवार 23 जनवरी, 2025 को भी यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के शेयर में 4.60% की तेजी आई थी और शेयर 1.82 रुपए पर बंद हुआ था। 95.7 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी के स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2.62 रुपए था और 52 वीक लो लेवल 0.79 पैसे था। 29 मई, 2012 को ये शेयर 10.61 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में शेयर 0.79 रुपए से 2.62 रुपए में कारोबार कर रहा है।

जैसा नाम, वैसा काम...अडानी का सिर्फ एक शेयर लगाएगा पैसों का अंबार! 

5 साल में 800% से ज्यादा का रिटर्न 

यामिनी इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर ने पिछले पांच दिनों में 22.15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक महीने के दौरान 18.95%, छह महीने में 73.33% रिटर्न मिला है। एक साल में इस शेयर ने 65.45% और पांच साल में 857.89% का रिटर्न दिया है।

कितनी मजबूत है कंपनी 

यामिनी इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने 2018-20 की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू साल-दर-साल 2,103.51% बढ़ी है। इस तिमाही रेवेन्यू 37.68 करोड़ पहुंच गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.71 करोड़ थी। कंपनी का एबिटडा इस तिमाही 21.03% बढ़कर 2.36 करोड़ रुपए पहुंचा है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1.95 करोड़ था। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कंपनी के पास प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.78% है। कंपनी में पब्लिश शेयर 98.22% है। इसमें डक्सटन हिल्स बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड और मैनलाइके केमिकल एंड फार्मास्युटिकल कंपनी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें 

अंडररेटेड शेयर ने गर्दा उड़ा दिया! 8 रुपए से पहुंचा 800 पार, रिटर्न WOW 

 

हर शेयर पर ₹2500 का मुनाफा, रिटर्न देने में सबका बाप! क्या आपके पास है ये स्टॉक

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर