₹1 का शेयर, देगा जबरा रिटर्न! आ रही बड़ी अपडेट, रखें नजर

Published : Dec 21, 2024, 04:26 PM IST
Money

सार

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। 15 करोड़ का NCD जारी करने के बाद यह शेयर चर्चा में है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 0.95 रुपए है। 

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में इन दिनों कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) का प्रदर्शन दमदार है। बाजार में गिरावट के बावजूद ये शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इनमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है। ऐसा ही एक शेयर स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (Standard Capital Markets Ltd) का है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को यह शेयर 1.02 रुपए पर बंद हुआ। BSE पर एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 करोड़ रुपए के लिए नॉन- कंवर्टेबल डिबेंचर (NCD) जारी करने को मंजूरी दी है। इसके बाद शेयर चर्चा में आ गया है।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स शेयर का रिटर्न 

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर (Standard Capital Markets Ltd Share Price) मौजूदा समय में 1 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। इसी साल 27 फरवरी को इस पेनी स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। तब शेयर 3.52 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था, जो इसका 52 वीक हाई भी है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 0.95 रुपए है, जो 17 दिसंबर 2024 को बना था।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड क्यों चर्चा में 

17 दिसंबर 2024 को स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने जानकारी दी कि 500 करोड़ रुपए नॉन-कंवर्टेबल डिपेंचर (NCDs) में से 130 करोड़ जुटा लिए हैं। इसका मकसद कंपनी का कैपिटल स्ट्रक्चर मजबूत करने और ग्रोथ प्लान्स बढ़ाना है। कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि इन NCDs के जारी होना कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और ग्रोथ को दिखाता है।

स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स में किसका कितना शेयर 

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो 14.86% हिस्सा प्रमोटर्स के पास है। जबकि बाकी का 85.14% हिस्सा पब्लिश के पास है। सबसे बड़े प्रमोट रामगोपाल जिंदल हैं, जिनके पास स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के कुल 14,82,64,860 शेयर्स हैं, जो 8.57% हिस्सेदारी है। गौरव जिंदल के पास कंपनी के 3.68% यानी 6,36,10,980 शेयर्स हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

फ्लॉप कंपनी, हिट शेयर! गजब है कहानी 170 रुपए के स्टॉक की 

 

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग