महंगे-महंगे शेयर को टक्कर देने वाला 37 रु का स्टॉक! 1 जनवरी को बना तूफान

टेक्सटाइल सेक्टर के एक शेयर में बुधवार को गजब की तेजी आई। कारोबार के दौरान यह स्टॉक काफी चर्चा में रहा। एक समय इसमें 15% से भी ज्यादा उछाल रहा। शेयर अपने 52 वीक लो लेवल से 100% से भी ज्यादा पहुंच गया।

बिजनेस डेस्क : नए साल 2025 के पहले दिन ही शेयर बाजार बूम-बूम हो गया। सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ 78,507 और निफ्टी 98 अंक बढ़कर 23,742 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इनमें एक शेयर टेक्सटाइल सेक्टर का भी शामिल रहा। जिसने कारोबार के दौरान महंगे-महंगे स्टॉक्स को भी पीछे छोड़ दिया। ये शेयर विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड (Vishal Fabrics Ltd) का है, जो बुधवार को तूफान मेल की तरह भागता दिखाई दिया। आइए जानते हैं इस शेयर में आई तेजी की वजह और शेयर की कीमत...

37 रुपए के शेयर में तूफानी तेजी 

विशाल फैब्रिक लिमिटेड शेयर की बुधवार को खूब चर्चा रही। एक समय शेयर 15.75% की जबरदस्त तेजी के साथ 38.65 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंच गया। इस दौरान 14 लाख शेयर खरीदे और बेचे गए। बाद में शेयर (Vishal Fabrics Ltd Share Price) 12.5% की उछाल के साथ 37.50 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। 741 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर दिनभर धूम मचाते रहे। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 18 रुपए है। मतलब इस लेवल से शेयर ने 100% से भी ज्यादा का मुनाफा दिया।

Latest Videos

विशाल फैब्रिक लिमिटेड शेयर में किसकी कितनी हिस्सेदारी 

हाल ही में एक बड़ी डील में FII लीजेंड्स ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड ने 28.46 रुपए के हिसाब से 20,33,412 शेयर खरीदे हैं। एक अन्य FII ने भी इसी रेट पर 21,15,000 शेयर लिए हैं। फाइनेंस सेक्टर की कंपनी SBI Cap ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

विशाल फैब्रिक लिमिटेड क्या करती है 

विशाल फैब्रिक लिमिटेड की शुरुआत साल 1985 में हुई थी। कंपनी अहमदाबाद की चिरिपाल ग्रुप का हिस्सा है, जो रंगे धागे, डेनिम और कस्टम टेक्सटाइल वर्क के साथ कपड़े बनाने और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के कपड़े 100 फीसदी कॉटन, कॉटन मिक्सर और मोडल जैसे स्ट्रक्चर में आते हैं। ये स्ट्रेच डेनिम के प्रमुख सप्लायर भी हैं। कंपनी कई इंटरनेशन ब्रांड्स को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है।

विशाल फैब्रिक लिमिटेड कितनी मजबूत कंपनी

विशाल फैब्रिक लिमिटेड के तिमाही नतीजों पर गौर करें तो Q2FY24 की तुलना में Q2FY25 में कंपनी की नेट सेलिंग में 25% का इजाफा हुआ है। वहीं, नेट प्रॉफिट 46% बढ़कर 6.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 24 में कंपनी की नेट सेलिंग 1,450 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 21 करोड़ रुपए है। जिसका असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

हींग लगी, न फिटकरी...₹1.5 के शेयर ने लाख रुपए को बनाया 1 करोड़ 

 

मुकद्दर बदलने वाला शेयर! पांच साल पहले सिर्फ 3 पैसे का, अब इतनी कीमत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य