बिजनेस डेस्क : नए साल के पहले दिन ही शेयर बाजार (Share Market) में रिकवरी दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी है। इस साल 2025 में कई शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर है। कुछ शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने भी कुछ स्टॉक्स को टेक्निकल मजबूत बताया है। इनमें से पांच स्टॉक्स ऐसे हैं, जो इस साल खूब सारा पैसा बनाकर दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन्हें पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। देखें लिस्ट...
एक्सिस डायरेक्ट ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर को टेक्निकली तौर पर बेहद स्ट्रॉन्ग बताया है। ब्रोकरेज की सलाह है कि शेयर को 1,670 रुपए से लेकर 1,720 रुपए के बीच खरीदना है। यह शेयर 2,200 रुपए तक जा सकता है। मतलब निवेशकों को करीब 30% तक का रिटर्न मिल सकता है। 1 जनवरी को शेयर दोपहर तीन बजे तक शेयर 1,785.45 रुपए पर है।
आईटी स्टॉक इंफोसिस पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। उनका मानना है कि इस शेयर के आउटलुक अच्छे हैं और डिजिटल सर्विसेज, एआई बेस्ड एनालिटिक्स में कंपनी लीडिंग है। ऐसे में शेयर में तेजी आ सकती है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,335 रुपए दिया है। शेयर को 1,755 रुपए से लेकर 1,840 रुपए के बीच खरीदना है। 1 जनवरी की दोपहर तीन बजे तक शेयर 1,883.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मतलब इस शेयर से करीब 30% तक का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज की तीसरी पसंद पेटीएम के शेयर हैं। इस शेयर का आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है। डिजिटल पेमेंट्स और माइक्रोक्रेडिट में बढ़ती हिस्सेदारी शेयर में तेजी ला सकती है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,265 रुपए है। अभी शेयर 990.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से इससे करीब 41% तक का रिटर्न मिल सकता है।
एक्सिस डायरेक्ट ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसकी मजबूत बाजार भागीदारी इसकी ग्रोथ को आगे ले जा सकती है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,045 रुपए दिया है। अभी शेयर 837.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर से करीब 43% तक रिटर्न मिलने की संभावना है।
ऑयल सेक्टर के स्टॉक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस साल के लिए शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश कर रही है, जिसका असर इसके शेयरों पर दिख सकता है। इसका टारगेट प्राइस 544 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 412.90 रुपए से करीब 43% ज्यादा है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
मुकद्दर बदलने वाला शेयर! पांच साल पहले सिर्फ 3 पैसे का, अब इतनी कीमत
हींग लगी, न फिटकरी...₹1.5 के शेयर ने लाख रुपए को बनाया 1 करोड़