
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 9 जनवरी को जब शेयर बाजार निराश कर रहा था, तब एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दे रहा था। 6 रुपए से भी कम में आने वाले इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। इस शेयर का नाम युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स (Yuvraaj Hygiene Products) है। इस साल की शुरुआत से ही यह शेयर चर्चा में बना हुआ है। 9 दिनों में स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया है। 2025 के पहले हफ्ते में ही शेयर में 25% की जबरदस्त तेजी आई है। पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए जानते हैं इसमें तेजी के पीछे का कारण और अब तक का रिटर्न...
तेजी युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स के शेयर में गुरुवार को कमाल की तेजी आई। शेयर इंट्राडे पर अपने हाई 5.70 रुपए (Yuvraaj Hygiene Products Price) पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से शेयर में अपर सर्किट लग रहा है। स्टॉक में आई तेजी काकारण सितंबर तिमाही के नतीजे रहे हैं। FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1.38 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बुक किया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 0.10 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। कंपनी के टोटल रेवेन्यूमें भी अच्छी ग्रोथ देखी गई है। यह 4.98 करोड़ रुपए से बढ़कर 11.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स ने पांच साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2020 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 72 पैसे था, जो अब करीब 700% तक बढ़ चुका है। एक साल के दौरान ही इसका रिटर्न 285% का रहा है, मतबल निवेश तीन गुना तक बढ़ चुका है। 1 जनवरी 2024 को इस शेयर ने अपना 52 वीक लो लेवल 1.40 रुपए छुआ था। तब से लेकर अब तक 207% तक बढ़ चुका है। छह महीने में इस शेयर में 206% और एक महीने में 166% का गजब की तेजी आई है। 9 दिसंबर 2024 को इस शेयर की कीमत 2.34 रुपए थी,जो अब 5.70 रुपए बढ़ गई है।
गजब का रिटर्न चाहिए तो 3 शेयर पर दांव लगाइए! ब्रोकरेज हैं सुपर बुलिश
युवराज हाइजीन प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Yuvraaj Hygiene Products Ltd) सफाई उत्पाद और उपकरण बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी के पास अलग-अलग प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जिनमें पर्सनल साफ-सफाई के लिए स्क्रब पैड, टॉयलेट ब्रश, फ्लोर वाइपर, कॉटन मोप्स, पीवीए मोप्स, स्क्रबर, प्लंजर, बॉडी स्क्रबर और सफाई ब्रश शामिल हैं।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
हर 1 शेयर पर 88 रुपए का प्रॉफिट! आज चूके तो जिंदगी भर पछताएंगे
करोड़पति बनाने वाले 7 Penny Stocks, कीमत सिर्फ 1 या 2 रुपए