19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख

Published : Jan 09, 2025, 08:15 PM IST
Penny Stocks Success Stories

सार

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 368 गुना रिटर्न दिया है। 2019 में मात्र 19 पैसे के भाव पर उपलब्ध यह शेयर अब ₹70 पर ट्रेड कर रहा है, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया।

Multibagger Penny Stocks: शेयर बाजार से हर कोई मोटा पैसा कमाना चाहता है। हालांकि, बिना रिसर्च और एनालिसिस के ये इतना आसानी भी नहीं है। वैसे, मार्केट में ऐसे कई चवन्नी शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का। इस शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 368 गुना रिटर्न दिया है। आखिर कैसे, आइए जानते हैं स्टॉक की पूरी हिस्ट्री।

2019 में महज 19 पैसे थी शेयर की कीमत

Flomic Global Logistics कंपनी के शेयर की कीमत आज से 5 साल पहले यानी 2019 में महज 19 पैसे थी। उस वक्त ये स्टॉक अपने ऑलटाइम लो लेवल पर पहुंच गया था। अगर तब किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 50,000 रुपए भी लगाए होंगे और उसे अब तक होल्ड किया होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम बढ़कर 1.84 करोड़ रुपए हो चुकी है।

हर 1 शेयर पर कूटेंगे 195 रुपए, छप्परफाड़ कमाई कराने तैयार है ये Stock

पिछले 5 साल में दिया 368 गुना रिटर्न

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 368 गुना रिटर्न दिया है। पांच साल पहले किसी शख्स ने अगर इसमें 10 हजार रुपए भी लगाए होंगे तो उस वक्त के हिसाब से उसके पास 52,600 शेयर होंगे। फिलहाल स्टॉक की कीमत 70 रुपए चल रही है। इस हिसाब से उसके पास 36.82 लाख रुपए हो चुके हैं।

216 रुपए का ऑलटाइम हाई बना चुका स्टॉक

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 87.99 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों में इसका सबसे निचला स्तर 61 रुपए का है। शेयर के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 216.30 रुपए के लेवल को छू चुका है। गुरुवार 9 जनवरी को शेयर में 0.88% की गिरावट दिखी और स्टॉक 70.02 पर बंद हुआ। इस शेयर का कुल मार्केट कैप 50 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

ये भी देखें : 

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स