हर 1 शेयर पर कूटेंगे 195 रुपए, छप्परफाड़ कमाई कराने तैयार है ये Stock

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO आखिरी दिन शाम साढ़े 5 बजे तक 195 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ, रिटेल निवेशकों में भारी उत्साह। GMP भी शानदार, क्या लिस्टिंग पर देगा तगड़ा मुनाफा? जानते हैं सबकुछ। 

Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ में दांव लगाने का 9 जनवरी (गुरुवार) को आखिर मौका था। 7 जनवरी से ओपन हुआ ये आईपीओ तीसरे और आखिरी दिन शाम 5.30 बजे तक कुल 195.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 290 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 1,00,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कोई भी स्टॉक OFS के तहत नहीं बेचा जा रहा है।

किस कैटेगरी में कितने गुना मिली बोलियां

Quadrant Future Tek IPO को सबसे ज्यादा बोलियां NII कैटेगरी में मिली हैं। खबर लिखे जाने तक इस कैटेगरी में इश्यू 268.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 256.34 गुना बोलियां मिल चुकी हैं। QIB कैटेगरी में आईपीओ 139.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Latest Videos

कितना पहुंचा क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर का GMP

ग्रे मार्केट में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर का जीएमपी शानदार परफॉर्म कर रहा है। 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक इसका शेयर 67.24% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 290 से 195 रुपए ज्यादा है। यानी अभी के लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 485 रुपए के आसपास हो सकती है।

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

कितना है प्राइस बैंड

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 275 से 290 रुपए के बीच है। वहीं, इसका एक लॉट 50 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14500 रुपए की बोली लगानी होगी। मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयरों के लिए 1,88,500 रुपए खर्च करने होंगे।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

9 जनवरी को इश्यू क्लोज होने के बाद 10 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 13 जनवरी तक पैसा रिफंड हो जाएगा। वहीं, कामयाब निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इश्यू की लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर मंगलवार 14 जनवरी को होगी।

ये भी देखें : 

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत