पर्सनल लोन vs क्रेडिट कार्ड : जानें कब किसका इस्तेमाल करना आपके लिए होगा सही?

कर्ज के लिए पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड को सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, दोनों का ही इस्तेमाल सही समय पर कब और कैसे करना, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है। 

बिजनेस डेस्क। पर्सनल लोन (Personal Loan) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) दोनों ही कर्ज के अलग-अलग तरीके हैं। इनका इस्तेमाल सही समय पर करना ही समझदारी है। दोनों एक-दूसरे से काफी मिलते हैं, लेकिन इनके बीच खास अंतर है। ऐसे में इनका इस्तेमाल कब और कैसे करना है ये हर किसी को आना बेहद जरूरी है।

1- पर्सनल लोन vs क्रेडिट कार्ड

Latest Videos

पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड दोनों ही अनसिक्‍योर्ड लोन हैं और इनसे आसानी से लोन मिल जाता है। हालांकि, दोनों के बीच खास अंतर है। जिसे जानकार इनका समझदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

2- पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड से अगर लोन लेते हैं तो आपको उस बैंक का कस्टमर होना जरूरी नहीं है लेकिन पर्सनल लोन में उस बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

3- क्रेडिट कार्ड से बार-बार लोन आसानी से

क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल बार-बार लोन लेने के लिए कर सकते हैं लेकिन पर्सनल लोन में दोबारा से लोन लेने के लिए फिर से अप्लाई करना होगा। तब फिर से पूरी प्रॉसेस चेक की जाती है।

4- पर्सनल लोन बार-बार लेना सही है या नहीं

दोबारा से पर्सनल लोन लेने पर क्रेडिट स्कोर और बाकी चीजें फिर से देखी जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बार-बार पर्सनल लोन लेने से सिबिल स्‍कोर पर बुरा असर पड़ता है।

5- क्रेडिट कार्ड में मिलता है ग्रेस पीरियड

क्रेडिट कार्ड में लोन चुकाने कुछ समय का ग्रेस पीरियड मिल जाता है। इस ग्रेस पीरियड में लोन चुकाने पर ब्याज नहीं लगता है। पर्सनल लोन में ये विकल्प नहीं होता। इसमें ब्याज समेत EMI चुकानी पड़ती है।

6- Credit Card में फॉर्मेलिटीज की जरूरत नहीं

पर्सनल लोन लेने से पहले कई फॉर्मेलिटीज पूरी करनी पड़ती है। जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने पड़ते है। सैलरी-क्रेडिट स्कोर सही होने के बाद ही लोन अप्रूव होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा कुछ नहीं होता है।

7- क्रेडिट कार्ड की तरह पर्सनल लोन पर बेनिफिट्स नहीं

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो समय-समय पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, गिफ्ट कार्ड्स , वाउचर्स, डिस्‍काउंट और कैशबैक मिलते रहते हैं लेकिन पर्सनल लोन में ये ऑफर्स नहीं मिलते हैं।

8- क्‍लोज करने के नियम

क्रेडिट कार्ड में ग्रेस पीरियड, EMI बदलवाने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ज, GST जैसे कई चार्ज लगते हैं। पर्सनल लोन में एकमुश्त भुगतान करने पर तमाम पेनाल्टी लगती हैं।

9- क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन क्या है बेहतर?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, छोटा लोन कम समय के लिए लेने के लिए क्रेडिट कार्ड सही हो सकता है। बड़ी रकम, ज्यादा समय के लिए क्रेडिट कार्ड की बजाय पर्सनल लोन लेने में समझदारी है।

ये भी देखें : 

TCS Dividend: TATA ग्रुप की ये कंपनी कराएगी मौज, हर शेयर पर देगी तगड़ा डिविडेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह