
Petrol Diesel Price : देश के बडे शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बदल गई हैं। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में तो पेट्रोल 105 रुपए के पार पहुंच गया है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों में भी बदलाव देखने को मिला है। बुधवार, 9 अप्रैल को तेल कहीं सस्ता तो कहीं महंगा है। टंकी फुल करवाने से पहले जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है...
पेट्रोल- 94.77 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 87.67 रुपए प्रति लीटर
पेट्रोल- 103.50 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 90.03 रुपए लीटर
पेट्रोल- 105.01 रुपए लीटर
डीजल- 91.82 रुपए लीटर
पेट्रोल- 101.03 रुपए लीटर
डीजल- 92.61 रुपए लीटर
पेट्रोल- 102.86 रुपए लीटर
डीजल- 88.94 रुपए लीटर
पेट्रोल- 94.65 रुपए लीटर
डीजल- 87.76 रुपए लीटर
पेट्रोल- 105.58 रुपए लीटर
डीजल- 92.42 रुपए लीटर
पेट्रोल- 94.24 रुपए लीटर
डीजल- 82.40 रुपए लीटर
पेट्रोल- 94.98 रुपए लीटर
डीजल- 88.13 रुपए लीटर
पेट्रोल- 95.19 रुपए लीटर
डीजल- 88.05 रुपए लीटर
आज का फ्यूल का रेट चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं। इंडियन ऑयल कस्टमर RSP (Retail Selling Price) के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS कर दें। BPCL कस्टमरRSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैजेस भेज दें। कुछ ही सेकेंड्स में तेल के दाम आपके फोन पर आ जाएगा।