EPFO आपके फंड को सिर्फ एक जगह नहीं रखता, बल्कि इसे कई जगहों पर निवेश करता है। इसमें 5-15%, ETF, 45-50%, सरकारी बॉन्ड, 35-45%, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और 5% मनी मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है। इस डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के चलते PF पर मिलने वाला रिटर्न सेविंग्स अकाउंट से काफी ज्यादा होता है।