Published : Jul 30, 2025, 11:00 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 11:03 AM IST
PM Kisan 20th Installment : पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म हो चुका है। इस बीच कुछ किसान चिंतित हैं। क्योंकि अगर आपके जमीन से जुड़े दस्तावेजों में गड़बड़ी है या पारिवारिक विवाद की वजह से मालिकाना हक साफ नहीं है, तो 2,000 रुपए अटक सकते हैं।
Agriculture INDIA ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को यूपी के वाराणसी से ट्रांसफर की जाएगी। ये किस्त तभी आएगी, जब आपकी सभी डिटेल्स अपडेटेड और वैलिड हों।
25
पीएम किसान स्कीम क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) साल 2019 में लॉन्च हुई। इसमें हर पात्र किसान को साल में 6,000 रुपए तीन किस्तों में 2,000 रुपए करके आती है। इसका लाभ सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है।
35
PM Kisan: जमीन पर विवाद है तो क्या किस्त रुक सकती है?
अगर किसी प्लॉट यानी जमीन पर परिवार के बीच कोई विवाद, वसीयत में उलझाव या खेत के मालिकाना हक में कन्फ्यूजन है, तो पोर्टल पर 'Land Seeding: No' दिख सकता है। इसका मतलब है कि सरकारी रिकॉर्ड में जमीन का क्लियर मालिक नहीं दिख रहा और इस कारण आपकी किस्त रुक सकती है। ऐसे में अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय जाकर जमीन के दस्तावेज और खतौनी अपडेट करवाएं।
पीएम किसान: इन वजहों से भी रुक सकती है आपकी किस्त?
e-KYC अधूरी है?
सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने ई-केवाईसी मोबाइल या सीएससी सेंटर के जरिए पूरी नहीं की है, तो सिस्टम आपके डेटा को अमान्य मान लेता है और किस्त रोक दी जाती है। ऐसे में pmkisan.gov.in पर जाकर OTP बेस्ड e-KYC करें या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक से KYC अपडेट कराएं।
बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है
अगर आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, तो DBT (Direct Benefit Transfer) फेल हो जाता है। ऐसे में सरकार पैसा भेजती है, लेकिन वो पेंडिंग अकाउंट में फंस जाता है। ऐसे में अपने बैंक ब्रांच में जाकर तुरंत आधार लिंकिंग कराएं और NPCI मैपिंग चेक करें।
55
पीएम किसान की किस्त से पहले ये चीजें चेक कर लें
e-KYC स्टेटस अपडेटेड है या नहीं
लैंड रिकॉर्ड वैरिफिकेशन में Land Seeding 'Yes' दिख रहा है या नहीं।
बैंक अकाउंट से आधार से लिंक और NPCI मैपिंग है या नहीं
गलत नाम और स्पेलिंग या पुराने बैंक कोड से बचें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News