PF फंड से किस काम के लिए कब और कितना पैसा निकाल सकते हैं, जानें EPFO का नियम

सार

PF Withdrawal Limit : पीएफ से पैसे निकालना अब और भी ज्यादा आसान होने जा रहा है। EPFO मेंबर्स जल्द ही ATM और UPI से 1 लाख रुपए तक विड्रॉल कर सकेंगे। हालांकि, कब-कितना पैसा निकाल सकते हैं, इसे लेकर अलग नियम है।

PF Withdrawal Rules : वह दिन दूर नहीं जब आप पीएफ का पैसा UPI और ATM से निकाल सकेंगे। इसी साल मई या जून से इसकी शुरुआत हो जाएगी। EPFO मेंबर्स को डेबिट कार्ड की तरह ईपीएफओ विड्रॉल कार्ड दिया जाएगा। जिससे एटीएम से तुरंत पैसे निकल सकेंगे और UPI से भी पैसा निकाल सकेंगे और अपना पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसकी लिमिट एक लाख रुपए तक होगी। इसका मकसद पीएफ से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाना है, क्योंकि अभी पैसे ऑनलाइन क्लेम में 2 हफ्ते तक का समय लग जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं PF फंड से किस काम के लिए कब और कितना पैसा निकाल सकते हैं?

1. शादी के लिए कितना PF निकाल सकते हैं 

इसके लिए किसी कर्मचारी को लगातार 7 साल तक नौकरी करनी चाहिए। अगर इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप ब्याज के साथ पीएफ फंड से 50 प्रतिशत तक पैसा निकाल सकते हैं। एटीएम और यूपीआई सुविधा के बाद यह प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

Latest Videos

2. घर बनवाने के लिए कितना पीएफ निकाल सकते हैं 

अगर आप घर बनवाने के लिए पीएफ फंड से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपका लगातार 5 साल तक सर्विस में होना चाहिए। घर खरीदने के लिए अपनी मंथली सैलरी से 24 गुना और घर बनवाने के लिए 36 गुना तक पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं।

3. होम लोन चुकाने के लिए पीएफ से कितना पैसा विड्रॉल कर सकते हैं 

होम लोन चुकाने के लिए पीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपकी नौकरी लगातार तीन साल तक रहनी चाहिए। इसके लिए आप अपने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से 90 परसेंट तक पैसा निकाल सकते हैं।

4. घर की मरम्मत के लिए PF से पैसा निकाल सकते हैं 

क्या इसके लिए घर के बनने से लेकर 5 साल तक लगातार नौकरी में रहना चाहिए। अगर आप इस शर्त को पूरा करते हैं तो अपने पीएफ फंड में से मंथली सैलरी का 12 गुना तक पैसा आसानी से निकाल सकते हैं।

5. मेडिकल इलाज के लिए पीएफ से कितना पैसा निकलेगा 

किसी तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पीएफ से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए कोई शर्त नहीं है। आप ब्याज के साथ पीएफ अकाउंट में अपने योगदान के बराबर या मंथली सैलरी का 6 गुना, जो भी कम हो, उतना पैसा निकाल सकते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts