
बिजनेस डेस्क : 7 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 234 अंक और निफ्टी 91 अंक बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान कई स्टॉक्स में शानदार तेजी आई। इनमें एक शेयर बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी Biocon Ltd का भी शामिल रहा। सुबह बाजार खुलने के साथ ही शेयर में उछाल आया, जो इंट्राडे पर 8% तक पहुंच गया। बाजार बंद होने पर शेयर (Biocon Share Price) 6.70% की तेजी के साथ 382.10 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। आइए जानते है शेयर में तेजी आने का कारण और टारगेट प्राइस...
मंगलवार को Biocon का शेयर 358 रुपए के पिछले क्लोजिंग की तुलना में 389 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बाद में शेयर 382 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें दो वजहों से तेजी आई। पहला कंपनी के ड्रग को अप्रूवल मिली है। जिस वजह से शेयर भागता दिखा। दूसरा ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को अपग्रेड किया है। दअसल, Biocon की सब्सिडियरी Biocon Biologics को जापान की फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेस एजेंसी (PMDA) से Ustekinumab इंजेक्शन की मंजूरी मिली। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल सोरायसिस जैसी बीमारियों के इलाज में होता है। इस मंजूरी से कंपनी को इंजेक्टेबल बायोसिमिलर्स पोर्टफोलियो को काफी मजबूती मिलेगी।
बवाल मचाने तैयार है 7 पैसे वाला शेयर, आपके पास है तो भर-भरके छापेंगे नोट
बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी आने वाले समय में नए बायोसिमिलर लॉन्च करने के प्लान पर आगे बढ़ रही है। Q2FY25 में इसके कुल रेवेन्यू में बायोसिमिलर्स का हिस्सा 60% तक रहा है,जो इस सेगमेंट की मजबूती को भी बताता है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने फार्मा सेक्टर के इस शेयर की रेटिंग अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके होल्ड कर दिया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस भी ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ा दिया है, जो 280 रुपए की बजाय अब 480 रुपए हो गया है। इस हिसाब से शेयर में यह 42% तक का अपग्रेडेशन है लेकिन मौजूदा रेट की बात करें तो यह सिर्फ 8% का अपसाइड है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बढ़ सकत् है, क्योंकि कंपनी के कारोबार में ग्रोथ साफ नजर आ रहा है। हाल ही में बेंगलुरु प्लान को भी यूएस एफडीए से क्लीन चिट दी गई है, जिसका असर शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
दबाकर कमाएंगे पैसा, अगर लगा है इस सरकारी शेयर में दांव!
लिस्टिंग पर दिया 11% का झटका, अगले 3 साल में शेयर ने दे डाला 600% रिटर्न