ट्रंप के फैसले से धड़ाम हुए फार्मा स्टॉक्स! जानिए किसे लगा बड़ा झटका, किसे मिली राहत

Published : Sep 26, 2025, 10:01 AM ISTUpdated : Sep 26, 2025, 10:05 AM IST
Share Market Down

सार

Pharma Stocks News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे 26 सितंबर को फार्मा शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। हालांकि जेनेरिक दवाओं को छूट से कई कंपनियों को राहत मिल सकती है 

Pharma Stocks Crashed: 26 सितंबर 2025, शुक्रवार को भारतीय फार्मा शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान है। 1 अक्टूबर से अमेरिका किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% टैरिफ लगाएगा, अगर उस कंपनी ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाई है। ट्रंप ने ट्रूश सोशल पर लिखा, '1 अक्टूबर 2025 से हम हर ब्रांडेड या पेटेंटेड फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगाएंगे, अगर कंपनी अमेरिका में अपना फार्मा प्लांट नहीं बना रही है। जिन कंपनियों ने कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।'

शेयर मार्केट पर तगड़ा झटका

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे तक निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma Index) 2.3% गिर गया। सभी फार्मा स्टॉक्स लाल निशान में थे। Natco Pharma, Gland Pharma और Sun Pharma को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ये शेयर करीब 4% तक गिरे। ब्रांडेड दवाओं पर टैरिफ का सीधा असर उन कंपनियों पर पड़ेगा, जो अमेरिका को महंगी दवाएं एक्सपोर्ट करती हैं।

जेनेरिक दवाओं को मिली राहत

अच्छी खबर ये है कि जेनेरिक ड्रग फॉर्मूलेशन (Generic Drug Formulations) यानी जेनेरिक दवाओं को टैरिफ से छूट दी गई है। भारत के लिए यह राहत बड़ी है, क्योंकि अमेरिका को भारतीय जेनेरिक दवाओं की सप्लाई 45% तक है। डॉ. रेड्डीज, लुपिन, ऑरोबिंदो और सन फार्मा जैसी कंपनियां लंबे समय से अमेरिकी बाजार से मुनाफा कमा रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है, अगर जेनेरिक पर भी टैरिफ लगा तो अमेरिका में दवाओं की कीमतें आसमान छू जाएंगी और ड्रग शॉर्टेज भी हो सकता है।

ट्रंप के टैरिफ में किन फॉर्मा कंपनियों पर कितना असर?

Biocon: हाल ही में अमेरिका में नया प्लांट शुरू कर चुकी है, इसलिए टैरिफ का खतरा नहीं।

Sun Pharma: ब्रांडेड दवाओं पर निर्भर, इसलिए दबाव झेलना पड़ सकता है।

भारतीय जेनेरिक कंपनियां: अभी के लिए सुरक्षित, लेकिन आगे पॉलिसी बदली तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दी गई बातें किसी भी प्रकार की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- 100% Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया एक और झटका, विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ, जानें कब से होगा लागू

इसे भी पढ़ें- शुक्रवार को इन 5 शेयरों में आ सकती है बड़ी हलचल, रखें नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे